नवाजुद्दीन सिद्दीकी की किस फिल्म से बाहर...

A

| Updated on June 1, 2019 | Entertainment

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की किस फिल्म से बाहर हुई मौनी रॉय?

1 Answers
789 views
K

@komalverma6596 | Posted on June 1, 2019

टीवी से बड़े परदे का सफल सफर तय करने के बाद मौनी रॉय टीवी की एक जानी मानी अभिनेत्रियों में से एक बन गयी थी लेकिन उन्हें ले कर इन दिनों बॉलीवुड में चर्चा है की फिल्म 'बोले चूड़ियां' से वह निकल गयी है | उन्हें ले कर ऐसी खबरें आ रही है कि प्रोड्यूसर से अनबन होने के बाद से उन्हें फिल्म से बाहर निकाल दिया गया है। जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म निर्माताओं ने मौनी रॉय पर गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि बोले चूड़ियां फिल्म से मौनी रॉय और नवाजुद्दीन सिद्दकी का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका था। उन्हें काफी दिन पहले नवाजुद्दीन सिद्दकी के विपरीत साइन किया गया था।

Loading image... (courtesy-News18)

इस पूरे मामले पर मौनी रॉय की टीम ने बताया कि निर्माता राजेश भाटिया के साथ मतभेद होने की वजह से उन्होंने फिल्म छोड़ दी है। इस पर मौनी का कहना था कि राजेश भाटिया ने उन्हें अनप्रोफेशनल कहा था जबकि दोनों पार्टियों के बीच मेल्स और मैसेज पर हुई बातचीत कुछ और ही कहानी बयां करती है। मौनी की प्रवक्ता ने यह भी कहा कि, "मौनी अब फिल्म का हिस्सा नहीं है। उन्होंने पहले भी कई फिल्में की हैं और उनका करियर काफी सफल रहा है। सब लोग उनकी प्रोफेशनलिज्म की प्रशंसा करते हैं। राजेश भाटिया दूसरी फिल्म बना रहे हैं। उनकी पहली फिल्म मोतीचूर चकनाचूर को लेकर काफी विवाद हुआ था। उन्होंने एक सीनियर एक्टर पर दखलअंदाजी का आरोप लगाया था। एक्ट्रेस की स्पोक्सपर्सन के अनुसार कॉन्ट्रैक्ट में खराबियां होने की वजह से मौनी ने उसे साइन नहीं किया था।

वही दूसरी तरह इस मामले पर फिल्म के निर्माता राजेश भाटिया ने बयान दिया की "हमने एक बहुत बड़ी रकम इस फिल्म पर निवेश की है और अगर किसी को भी प्रोफेशनल होने और फिल्म के प्रति समर्पण दिखाने के लिए कहना सही नहीं है तो मैं ये कहना चाहता हूं कि फिल्म बनाना एक गंभीर काम है। हम इसे शौक के लिए नहीं करते हैं। इसलिए कुछ भी गलत होने से पहले होने कुछ फैसले लिए है |


0 Comments