आईसीएआई ने पंजाब नेशनल बैंक को कौन सा नो...

A

| Updated on April 16, 2018 | Share-Market-Finance

आईसीएआई ने पंजाब नेशनल बैंक को कौन सा नोटिस भेजा ?

1 Answers
660 views
R

@rohanchauhan5111 | Posted on April 16, 2018

पंजाब नेशनल बैंक पहले ही काफी मुसीबतो में घिरा हुआ है उस पर अब भारतीय सनदी लेखा संस्थान अर्थात आईसीएआई ने पंजाब नेशनल बैंक की ब्रैडी हाउस शाखा के स्टेच्युटरीऑडिटरों को नोटस भेजकर उसके अनुशासन बोर्ड के समक्ष पेश होने को कहा है | पीएनबी की इसी शाखा में नीरव मोदी से संबंधित 13,000 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है |

आईसीएआई के सदस्य बी एस जावारे ने कहा , ‘आईसीएआई ने चार्टर्ड अकाउंट कानून, 1949 के तहत ब्रैडी हाउस शाखा के सांविधिक आडिटरों को नोटिस जारी किया है’ इस अवधि में मुंबई में बैंक की ब्रैडी हाउस शाखा का आडिट करने वाले आठ ऑडिटरों को नोटिस भेजा गया है |

जावारे ने कहा कि यह प्राथमिक जांच है और बोर्ड यह सुनिश्चित करना चाहता है कि क्या ऑडिटरों ने कोई गलती की है | उन्होंने कहा कि अभी हम यह नहीं कह सकते कि ऑडिटर दोषी हैं | आडिटर बोर्ड के समक्ष पेश होंगे और सवालों का जवाब देंगे उसी के बाद हम इस घोटाले में उनकी भूमिका तय कर पाएंगे |

आईसीएआई ने पंजाब नेशनल बैंक की ब्रैडी हाउस शाखा के स्टेच्युटरीऑडिटरों को एक्ट 1949 की धारा 21 के तहत जो नोटिस भेजा है उसके अनुसार वो PNB में हुए धोखाधड़ी की पूरी जानकारी चाहती है | और एफआईआर की कॉपी और धोखाधड़ी के सभी संबंधित दस्तावेज और अब तक की गई कार्रवाई के बारे में पूछा गया है।

Loading image...
0 Comments