आईसीएआई ने पंजाब नेशनल बैंक को कौन सा नोटिस भेजा ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ajay Paswan

Physical Education Trainer | पोस्ट किया |


आईसीएआई ने पंजाब नेशनल बैंक को कौन सा नोटिस भेजा ?


0
0




Financial analyst (Mudra finance company) | पोस्ट किया


पंजाब नेशनल बैंक पहले ही काफी मुसीबतो में घिरा हुआ है उस पर अब भारतीय सनदी लेखा संस्थान अर्थात आईसीएआई ने पंजाब नेशनल बैंक की ब्रैडी हाउस शाखा के स्टेच्युटरीऑडिटरों को नोटस भेजकर उसके अनुशासन बोर्ड के समक्ष पेश होने को कहा है | पीएनबी की इसी शाखा में नीरव मोदी से संबंधित 13,000 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है |

आईसीएआई के सदस्य बी एस जावारे ने कहा , ‘आईसीएआई ने चार्टर्ड अकाउंट कानून, 1949 के तहत ब्रैडी हाउस शाखा के सांविधिक आडिटरों को नोटिस जारी किया है’ इस अवधि में मुंबई में बैंक की ब्रैडी हाउस शाखा का आडिट करने वाले आठ ऑडिटरों को नोटिस भेजा गया है |

जावारे ने कहा कि यह प्राथमिक जांच है और बोर्ड यह सुनिश्चित करना चाहता है कि क्या ऑडिटरों ने कोई गलती की है | उन्होंने कहा कि अभी हम यह नहीं कह सकते कि ऑडिटर दोषी हैं | आडिटर बोर्ड के समक्ष पेश होंगे और सवालों का जवाब देंगे उसी के बाद हम इस घोटाले में उनकी भूमिका तय कर पाएंगे |

आईसीएआई ने पंजाब नेशनल बैंक की ब्रैडी हाउस शाखा के स्टेच्युटरीऑडिटरों को एक्ट 1949 की धारा 21 के तहत जो नोटिस भेजा है उसके अनुसार वो PNB में हुए धोखाधड़ी की पूरी जानकारी चाहती है | और एफआईआर की कॉपी और धोखाधड़ी के सभी संबंधित दस्तावेज और अब तक की गई कार्रवाई के बारे में पूछा गया है।

Letsdiskuss


30
0

');