Occupation | पोस्ट किया
यहाँ पर बहुत ही अच्छा सवाल पूछा गया है कि कौन सा पौधा सांप के जहर को उतार देता है? तो चलिए हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताते है कि नागमोहा (नागदोन )नाम एक पौधा दक्षिण एशिया मे पाया जाता है। ज़ब भी किसी व्यक्ति क़ो सांप काट ले तो सांप का जहर उतारने के लिए नागमोहा पौधे के पत्तों या फिर बीजो क़ो पीसकर रस निकाल कर उस व्यक्ति क़ो पिला दे जिसको सांप ने कटा है उस व्यक्ति के शरीर से सांप का जहर उतार जाएगा।
Also Read- किस देश को सांपों का देश कहा जाता है?
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
अक्सर आपने सुना होगा कि बरसात के मौसम में घरों में सांप अधिक निकलते हैं और कई बार दुर्घटना भी हो जाती है ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि यदि आपके घर में किसी व्यक्ति को सांप काट दे तो आप किस पौधे से इसके चहर को ठीक कर सकते हैं चलिए हम आपको उस जादुई पौधे के बारे में बताते हैं दोस्तों उस पौधे का नाम है ककोड़ा और उसके अलावा आप इसे कंटोला के नाम से भी जानते हैं इस पौधे को लोग अपने घरों में लगाते हैं तथा इसकी स्वादिष्ट सब्जी भी बनाते हैं और इसके पत्तों का प्रयोग सांप के काटने पर किया जाता है जिसको लगाने के बाद 5 मिनट में सांप का जहर निकल जाता है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
कंटोला पौधा सांप के जहर क़ो उतार देता है,कंटोला पौधा क़ो ककोड़ा या कंट्रोल नाम से भी जाना जाता है। आर्युवैदक के अनुसार जिस किसी भी व्यक्ति क़ो सांप काट लेता है, उस व्यक्ति क़ो कंटोला के पौधे की फल या पत्ते क़ो पीसकर उस व्यक्ति क़ो पिला देने से 10 से 15मिनट के अंदर उस व्यक्ति के अंदर से सांप का जहर उतर जाता है। कंटोला का पौधा बहुत ही शक्तिशाली होता है, यह पौधा पहाडी इलाके मे गर्म जगहों पर ज्यादा उगता है।
0 टिप्पणी