1 अप्रैल से SBI का कौन सा नियम बदल जाएगा,बताइये ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brij Gupta

Optician | पोस्ट किया |


1 अप्रैल से SBI का कौन सा नियम बदल जाएगा,बताइये ?


2
0




Financial analyst (Mudra finance company) | पोस्ट किया


नया वित्तीय वर्ष शुरू होने में अब सिर्फ 1 दिन बाकी है | 1 अप्रैल से अब कई नियम बदलने वाले हैं | देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई में भी एक नया नियम लागू होने वाला है | इस नियम से एसबीआई के देश भर में मौजूद करीबन 25 करोड़ लोगो को जो एसबीआई के ग्राहक है उनको सीधा फायदा होगा | बैंक ने पिछले कुछ दिनों से अपना अकाउंट बैलेंस व्यवस्थित नहीं करने पर लगने वाली पेनल्टी में भारी कटौती की थी |

पर अब यह 1 अप्रैल से लागू हो जाएगी | बैंक ने पेनल्टी में 75 प्रतिशत तक की कमी की थी | ये कटौती अब सेविंग अकाउंट पर लागू होंगी | इसके बाद किसी भी ग्राहक को 15 रुपये से ज्यादा पेनल्टी नहीं देनी होगी |

मेट्रो और शहरी इलाकों में कम से कम बैलेंस नहीं रखने पर चार्ज 50 रुपये से घटाकर 15 रुपये कर दिया गया है | छोटे शहरों में चार्ज को 40 रुपये से घटाकर 12 रुपये कर दिया गया है | इसी तरह ग्रामीण इलाकों में कम से कम बैलेंस नहीं रखने पर अब 40 रुपये के बदले 10 रुपये ही चार्ज लगेगा | इन चार्ज में जीएसटी अलग से लगेगा |

बैंक के रिटेल और डिजिटल बैंकिंग के एमडी पीके गुप्ता ने कहा कि "हमारे ग्राहकों की भावना और उनके फीडबैक को लेने के बाद हमने ये कदम उठाया है " उनके कहने के हिसाब से बैंक अपने ग्राहकों के हितों का ध्यान पहले रखता है | बैंक के इस कदम से 25 करोड़ खाताधारकों को फायदा होगा | अभी एसबीआई में करीब 41 करोड़ सेविंग अकाउंट हैं | इसमें 16 करोड़ खाते प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खोले गए हैं |

Letsdiskuss


19
0

');