बॉलीवुड में किन स्टार्स के रिश्तें टूटे ...

| Updated on August 7, 2019 | Entertainment

बॉलीवुड में किन स्टार्स के रिश्तें टूटे और उन्होनें तलाक लिया ?

1 Answers
562 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on August 7, 2019

बॉलीवुड में बनते-बिगड़ते रिश्तों की कहानी अकसर देखने-सुनने को मिल जाती है, या फिर यह कहिये की आपका रिस्ता बना या बिगड़ा नहीं आप लाइमलाइट की दुनिया में सबसे आगे | सेलेब्रटीज का दशकों पुराना रिश्ता एक झटके में टूटने से जितना सदमा स्टार्स को लगता उतने ही उनके फैंस भी दंग रह जाते हैं | हाल ही में अभिनेत्री दिया मिर्जा ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए पति साहिल सांघा से अलग होने की जानकारी दी है और दीया ने बताया कि वह और साहिल आपसी रज़ामंदी से 11 साल बाद अलग हो रहे हैं | इस खबर ने पूरे बॉलीवुड में हड़कंप मचा दिया था |




Article image(कर्टसी - https://www.youtube.com/)


आइए आपको बतातें है किन स्टार्स के ऐसे चौकाने वाले तालक हुए -


- बॉलीवुड अभिनेता से सांसद बने विनोद खन्ना और गीताजंलि तलेयारकर की शादी वर्ष 1971 में हुई और इनके दो बेटे भी हैं, लेकिन वर्ष 1985 में विनोद खन्ना और गीतांजलि ने तलाक ले लिया जिसकी वजह दोनों का अलग - अलग रहना था |


- पहली पत्नी के निधन के बाद संजय दत्त ने साल 1998 में दूसरी शादी मॉडल रिया पिल्लई से की लेकिन दोनों ने साल 2005 में तलाक ले लिया. वैसे ये तलाक संजू बाबा को मंहगा पड़ा था. रिया की जरूरतों का सारा खर्चा उठाने के अलावा संजय दत्त को 8 करोड़ रुपए और एक कार भी रिया पिल्लई को देनी पड़ी थी |


- आमिर खान ने साल 1986 में अपने बचपन की प्यार रीना दत्ता से शादी की लेकिन इस शादी का टूटना वाकई शॉकिंग था, शादी के 15 सालों बाद दोनों का रिश्ता तलाक तक आ पहुंचा और साल 2000 में दोनों ने बिना किसी ज्यादा हल्ला किए आपसी सहमति से तलाक ले लिया था |


0 Comments