हर माता पिता चाहते है कि उन्हे अच्छा दामाद मिले उनकी बेटी को एक अच्छा पति मिले जो उनकी बेटी को हमेशा खुश रखे उसकी हर जरूरत का खयाल रखे उसके हर सुख दुःख में उसका साथ दे। माता पिता की इच्छा होती हैं उनका दामाद जब घर आये तो वह व्यवहारिक हो ।
दामाद को जब वह ससुराल जाए तो इन बातो का ख्याल रखना चाहिए -
1 - पत्नी के माता पिता का सम्मान अपने माता पिता के समान ही करना चाहिए।
2 - अपने घर की बातो को बड़ा चड़ा कर नही बताना चाहिए।
3 - शादी मे अपने जितना भी खर्च किया हो उसका जीक नही करना चाहिए।
4 - पत्नी की बुराई नही करना चाहिए।
5 - अपने परिवार को अमीर या बड़ा नही बताना चाहिए।
6 - आपसे मिलने आये आगंतुक से अंजान बन कर नही मिलना चाहिए उनसे पूर्व परिचित हो ऐसे मिलना चाहिए।
7 - घर के बच्चों और बड़ो के साथ मर्यदित व्यहार करे।
8 - वहा के झगड़ो या लड़ाइ मे ना बोले जब तक जरूरी ना हो।
9 - उतना ही बोले जितना जरूरी हो ।
10 - ऐसा कोई काम ना करे जिससे आपको या आपकी पत्नी को शर्मिंदा होना पड़े। Loading image...