@letsuser | पोस्ट किया |
Blogger | पोस्ट किया
हर माता पिता चाहते है कि उन्हे अच्छा दामाद मिले उनकी बेटी को एक अच्छा पति मिले जो उनकी बेटी को हमेशा खुश रखे उसकी हर जरूरत का खयाल रखे उसके हर सुख दुःख में उसका साथ दे। माता पिता की इच्छा होती हैं उनका दामाद जब घर आये तो वह व्यवहारिक हो ।
दामाद को जब वह ससुराल जाए तो इन बातो का ख्याल रखना चाहिए -
1 - पत्नी के माता पिता का सम्मान अपने माता पिता के समान ही करना चाहिए।
2 - अपने घर की बातो को बड़ा चड़ा कर नही बताना चाहिए।
3 - शादी मे अपने जितना भी खर्च किया हो उसका जीक नही करना चाहिए।
4 - पत्नी की बुराई नही करना चाहिए।
5 - अपने परिवार को अमीर या बड़ा नही बताना चाहिए।
6 - आपसे मिलने आये आगंतुक से अंजान बन कर नही मिलना चाहिए उनसे पूर्व परिचित हो ऐसे मिलना चाहिए।
7 - घर के बच्चों और बड़ो के साथ मर्यदित व्यहार करे।
8 - वहा के झगड़ो या लड़ाइ मे ना बोले जब तक जरूरी ना हो।
9 - उतना ही बोले जितना जरूरी हो ।
10 - ऐसा कोई काम ना करे जिससे आपको या आपकी पत्नी को शर्मिंदा होना पड़े।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
ससुराल जाने के बाद दामाद को कुछ गलती भूल से
भी नहीं करनी चाहिए
1। अपनी सासू मां से कभी भी गलत तरीके से बात नहीं करनी चाहिए हमेशा उनसे इज्जत के साथ बात करनी चाहिए
2 कभी भी यह नहीं बोलना चाहिए कि उनके घर पर मेरा इज्जत नहीं होता है
3। कभी भी अपने ससुराल बोलो को यह नहीं बोलना चाहिए कि ओ लोग गरीब है उनके पास कुछ नहीं है ।
4 कभी भी अपने ससुराल वालों के सामने अपनी पत्नी का बुराई नहीं करना चाहिए
5 कभी भी अपनी साली को यह नहीं बोलना चाहिए कि उसके पास भाई नहीं है । तो उसका प्रब्रिस सही ढंग से नहीं हुआ हैं।
6 कभी भी अपने सला से उनकी बहन का सिकायत नहीं करना चाहिए ।
7 कभी भी अपनी सासुमा के हत्थ से बनाए हुए खाना का सिकायात नहीं करना चाहिए
8 कभी भी अपने ससुर को यह नहीं बोलना चाहिए कि आप की बेटी और मेरे सादी में आप सही सामान नहीं दिए थे मुझे
9 कभी भी किसी दामाद को अपने ससुराल जाने के बाद सादी में दिए गए चीजों की बुराई नहीं करनी चाहिए।
10 ससुराल में जाकर अपनी बीबी को कभी जोर से नहीं डटना चाहिए ।
अगर आप को अच्छे से ससुराल बसना है । और आप चाहते है । कि आप जब अपने ससुराल जाए और बहा खुशी और सुख संटी से रहे ये यह बातों को कभी नहीं भूले
0 टिप्पणी