Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Media specialist | पोस्ट किया |


कौन सी बातें अपशगुन कहलाती है ?


8
0




Occupation | पोस्ट किया


बहुत सी ऐसी बाते है जिनको लोग अपशगुन मानते है -

• ज़ब लोग घर से बाहर कही जॉब के लिए इंटरव्यू या शादी की तारीख निकालने के लिए जा रहे होते है,तो ऐसे मे बिल्ली रास्ता काट दे तो बहुत ही अशुभ माना जाता है, लोग कहने लगते है कि ज़ब तक कोई अनजान व्यक्ति रास्ता पार नहीं कर लेता तब तक आप वही खड़े रहिये, ज़ब कोई रास्ता पार कर जाये तब आप आगे बढिये।

• आप किसी जरूरी काम से बाहर जा रहे है और किसी व्यक्ति को अचानक से छिक आ जाती है, तो हम वही पर रुक जाते है कुछ देर बाद अपने काम को पूरा करने के लिए जाते है।

Letsdiskuss

और पढे़- शनि जयंती का क्या महत्व है?


5
0

| पोस्ट किया


ऐसी बहुत सी बातें होती है जो अपशगुन होती है।

जैसे कि आप घर से बाहर निकलते हैं तो अचानक से बिल्ली आकर आप का रास्ता काट देती है तो उसे अपशकुन माना जाता है।

अक्सर आपने अपनी दादी के मुंह से इस बात को सुना ही होगा कि जब भी घर से बाहर निकलते वक्त यदि छींक आ जाती है तो इसे बहुत ही अशुभ माना जाता है।

घर के अंदर चमगादड़ का होना बहुत ही अशुभ माना जाता है।

घर के अंदर अत्यधिक मात्रा में चूहों का होना भी बहुत अशुभ माना जाता है।

यदि घर के अंदर मकड़ियों का जाला लगा होता है तो वह बहुत ही अशुभ होता है।

ऐसी बहुत सी बातें हैं जिन्हें लोग अपशगुन मानते हैं।Letsdiskuss

और पढ़े- वह कौन सी बातें हैं जो लोगों को हमसे दूर कर सकती हैं ?


5
0

Astrologer,Shiv shakti Jyotish Kendra | पोस्ट किया


बचपन में अक्सर दादी नानी से अपने यह सुना होगा कि कहीं जाते हुए छींकना नहीं चाहिए यह अपशगुन होता है या ऐसे ही कई सारी ऐसी बातें हैं जो अपशगुन कहलाती है | आइये जानते हैं कि कौन सी बातें अपशगुन कहलाती है |

1. सुबह सो कर उठने के बाद बाथरूम में रखी खाली बाल्टी देखना अशुभ माना जाता है | बाथरूम में बाल्टी को हमेशा पानी से भरकर रखना चाहिए वरना आपके काम में बाधा होती है |

2. घर में जंक लगी हुई चीज़ें घर में नहीं रखना चाहिए | वैसे तो लोहे की चीज़ घर में रखना शुभ माना जाता है, परन्तु जंक लगी चीज़ें घर में रखना अशुभ होता है |

3. दूध का ज़मीन पर गिरना बहुत बड़ा अपशगुन माना जाता है | जमीन पर दूध गिरना बड़ी दुर्घटना या बड़ी हानि होने का संकेत होता है |

4. घर में टुटा कांच नहीं होना चाहिए, और टूटे कांच में कभी श्रृंगार नहीं करना चाहिए | ऐसा करना बहुत अशुभ होता है |

5. खाने की टेबल में कभी भी छुरी-कांटे को क्रास करके नहीं रखना चाहिए | इससे घर में कलह बढ़ता है |

6. झाड़ू पर कभी पैर नहीं लगाना चाहिए , क्योकि शास्त्रों के अनुसार झाड़ू में माता लक्ष्मी का वास होता है | झाड़ू को खाली जगह में नहीं रखना चाहिए यह माता लक्ष्मी का अपमान माना जाता है |

7. घर से निकलते वक़्त छींकना अशुभ माना जाता है | घर से निकलते वक़्त अगर छींक आये तो तुरंत वापस चले जाना चाहिए |
यह कुछ बातें हैं जो अपशगुन मानी जाती है |

Letsdiskuss(हरिभूमि)


5
0

| पोस्ट किया


बड़े बुजुर्गों से शुभ- अपशगुन चीजों के बारे में लोगों ने बहुत ही सुना होगा और शास्त्रों में भी कहा गया है कि अगर घर पर कुछ चीजों के गिरने या टूटने से या इनका कहीं कहीं ना कहीं किसी न किसी प्रकार से कोई हमें शुभ या अशुभ घटनाओं की ओर संकेत करते हैं लेकिन प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा एवं मान्यताओं के आधार पर लोगों ने विश्वास कुछ ऐसी अपशगुन के बारे में बताया गया है।

कहां जाता है कि सुबह-सुबह खाली बाल्टी को देखना बहुत ही अपशगुन माना जाता है यदि कोई भी व्यक्ति सवेरे उठते ही वह खाली बाल्टी दिखाई देती है। तो उससे उसके कामों में कहीं ना कहीं पर बाधाएं आने लगती है।

अक्सर लोग ने बताया ही होगा कि दूध का उबलकर गिरना शुभ माना जाता है लेकिन वही पास दूध का जमीन पर गिरना बहुत ही अपशगुन माना जाता है जमीन पर दूध गिरने से किसी भी बड़ी दुर्घटना होने का संकेत मिलता है

और यह भी बताया गया है अगर कोई भी व्यक्ति अच्छे कार्यों के लिए घर से निकलता है और बिल्ली रास्ता काट देती है तो हमें वहां पास रुक जाना चाहिए जब तक कि कोई भी अनजान व्यक्ति उस कटे हुए रास्ते से ना निकल जाए । Letsdiskuss


5
0

| पोस्ट किया


दोस्तों हम एक ऐसे देश में रह रहे हैं जहां पर लोग शगुन और अपशकुन को मानते हैं तो चलिए आज इस पोस्ट में हम आपको बताते हैं कि कौन सी बातें हैं आप शगुन कहलाती हैं। आपने बहुत लोगों को कहती भी सुना होगा कि यदि लोग कहीं जा रहे हैं और काली बिल्ली ने रास्ता काट दिया तो इसे सबसे बड़ा शगुन माना जाता है। यहां तक कि लोग फिर उस रास्ते से गुजरते भी नहीं है। दूध का उबल कर गिरना भी अपशकुन माना जाता है।

Letsdiskuss


3
0

| पोस्ट किया


कुछ ऐसी बाते भी है जो अपशगुन मानी जाती

है - आप कही बाहर किसी काम से जा रहे है, तो कोई आपक़ो पीछे से आवाज़ लगाता है तो वह भी अपशगुन माना जाता है।

इसके अलावा यदि आप दूध पका रहे होते है तो दूध उबलकर जमीन पर गिरता है तो अपशगुन माना जाता है, इसका यह मतलब निकलता है कि आप किसी दुर्घटना का शिकार होने वाले है, उसी का संकेत आपको मिल रहा है।Letsdiskuss


3
0

');