| Updated on August 7, 2023 | others
कौन सी बातें अपशगुन कहलाती है ?
@pamditadayaramasharma5207 | Posted on June 29, 2019
@setukushwaha4049 | Posted on February 5, 2022
बहुत सी ऐसी बाते है जिनको लोग अपशगुन मानते है -
• ज़ब लोग घर से बाहर कही जॉब के लिए इंटरव्यू या शादी की तारीख निकालने के लिए जा रहे होते है,तो ऐसे मे बिल्ली रास्ता काट दे तो बहुत ही अशुभ माना जाता है, लोग कहने लगते है कि ज़ब तक कोई अनजान व्यक्ति रास्ता पार नहीं कर लेता तब तक आप वही खड़े रहिये, ज़ब कोई रास्ता पार कर जाये तब आप आगे बढिये।
• आप किसी जरूरी काम से बाहर जा रहे है और किसी व्यक्ति को अचानक से छिक आ जाती है, तो हम वही पर रुक जाते है कुछ देर बाद अपने काम को पूरा करने के लिए जाते है।
Loading image...
और पढे़- शनि जयंती का क्या महत्व है?
ऐसी बहुत सी बातें होती है जो अपशगुन होती है।
जैसे कि आप घर से बाहर निकलते हैं तो अचानक से बिल्ली आकर आप का रास्ता काट देती है तो उसे अपशकुन माना जाता है।
अक्सर आपने अपनी दादी के मुंह से इस बात को सुना ही होगा कि जब भी घर से बाहर निकलते वक्त यदि छींक आ जाती है तो इसे बहुत ही अशुभ माना जाता है।
घर के अंदर चमगादड़ का होना बहुत ही अशुभ माना जाता है।
घर के अंदर अत्यधिक मात्रा में चूहों का होना भी बहुत अशुभ माना जाता है।
यदि घर के अंदर मकड़ियों का जाला लगा होता है तो वह बहुत ही अशुभ होता है।
ऐसी बहुत सी बातें हैं जिन्हें लोग अपशगुन मानते हैं।Loading image...
और पढ़े- वह कौन सी बातें हैं जो लोगों को हमसे दूर कर सकती हैं ?
बड़े बुजुर्गों से शुभ- अपशगुन चीजों के बारे में लोगों ने बहुत ही सुना होगा और शास्त्रों में भी कहा गया है कि अगर घर पर कुछ चीजों के गिरने या टूटने से या इनका कहीं कहीं ना कहीं किसी न किसी प्रकार से कोई हमें शुभ या अशुभ घटनाओं की ओर संकेत करते हैं लेकिन प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा एवं मान्यताओं के आधार पर लोगों ने विश्वास कुछ ऐसी अपशगुन के बारे में बताया गया है।
कहां जाता है कि सुबह-सुबह खाली बाल्टी को देखना बहुत ही अपशगुन माना जाता है यदि कोई भी व्यक्ति सवेरे उठते ही वह खाली बाल्टी दिखाई देती है। तो उससे उसके कामों में कहीं ना कहीं पर बाधाएं आने लगती है।
अक्सर लोग ने बताया ही होगा कि दूध का उबलकर गिरना शुभ माना जाता है लेकिन वही पास दूध का जमीन पर गिरना बहुत ही अपशगुन माना जाता है जमीन पर दूध गिरने से किसी भी बड़ी दुर्घटना होने का संकेत मिलता है
और यह भी बताया गया है अगर कोई भी व्यक्ति अच्छे कार्यों के लिए घर से निकलता है और बिल्ली रास्ता काट देती है तो हमें वहां पास रुक जाना चाहिए जब तक कि कोई भी अनजान व्यक्ति उस कटे हुए रास्ते से ना निकल जाए । Loading image...
@meenakushwaha8364 | Posted on August 6, 2023
कुछ ऐसी बाते भी है जो अपशगुन मानी जाती
है - आप कही बाहर किसी काम से जा रहे है, तो कोई आपक़ो पीछे से आवाज़ लगाता है तो वह भी अपशगुन माना जाता है।
इसके अलावा यदि आप दूध पका रहे होते है तो दूध उबलकर जमीन पर गिरता है तो अपशगुन माना जाता है, इसका यह मतलब निकलता है कि आप किसी दुर्घटना का शिकार होने वाले है, उसी का संकेत आपको मिल रहा है।Loading image...
@vandnadahiya7717 | Posted on August 7, 2023
दोस्तों हम एक ऐसे देश में रह रहे हैं जहां पर लोग शगुन और अपशकुन को मानते हैं तो चलिए आज इस पोस्ट में हम आपको बताते हैं कि कौन सी बातें हैं आप शगुन कहलाती हैं। आपने बहुत लोगों को कहती भी सुना होगा कि यदि लोग कहीं जा रहे हैं और काली बिल्ली ने रास्ता काट दिया तो इसे सबसे बड़ा शगुन माना जाता है। यहां तक कि लोग फिर उस रास्ते से गुजरते भी नहीं है। दूध का उबल कर गिरना भी अपशकुन माना जाता है।
Loading image...