Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rahul Mehra

System Analyst (Wipro) | पोस्ट किया | खेल


WWE ने कौन से तीन नए रेसलर्स को साइन किया है ?


1
0




amankumarlot@gmail.com | पोस्ट किया


WWE के सभी fans बेसब्री से इस इंतज़ार में रहते है की कब इस रोमांचक खेल में कोई नया खिलाड़ी शामिल होगा और जब भी किसी नयें खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाता है वह लम्हा सभी रेसलिंग फैंस के लिए बेहद ख़ास होता है और ऐसा ही कुछ साल 2019 में हुआ जब NXT सुपरस्टार्स रेसलर्स खिलाड़ियों को मेन रोस्टर के लिए के लिए बढ़ावा दिया गया ।


Letsdiskuss (courtesy-SportskeedaHindi)


आइयें आपको बतातें है किन तीन नए रेसलर्स को साल 2019 में चुना गया -

1- रॉबर्ट स्ट्रॉस -
भले ही इस नाम को ज्यादा लोग नहीं जानते हो लेकिन आपको बता दूँ की 35 वर्षीय रॉबर्ट स्ट्रॉस ने इम्पैक्ट रैसलिंग के जरिये रेसलिंग की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रखी है। 18 वर्ष के अनुभवी स्ट्रॉस ने अपने करियर में बीस से भी अधिक चैंपियनशिप की जीत अपने नाम दर्ज़ करवाई हुई हैं। इन्ही बातों को ध्यान में रख कर यह कहना गलत नहीं होगा की साल 2019 में रॉबर्ट स्ट्रॉस का चयन बिलकुल सही है ।

(courtesy-SportskeedaHindi)

2- स्टोक्ली हैथवे -
इनकी खासियत है की इन्हें आम तौर पर सूट पहने हुए ही रिंग पर देखा जाता है और उन्होनें हमेशा ही मैनेजर की भूमिका में अधिक प्रसिद्धी पायी और उन्हें WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद वॉल्टर के साथ मैच लड़ने का सुझाव मिला लेकिन स्टोक्ली ने इस सुझाव को पूरी तरह से नकार दिया ।

(courtesy-SportskeedaHindi)

3- काल ब्लूम -
उम्दा और अनुभवी खिलाडियों में से एक नाम काल ब्लूम का भी लिया जाता है, इनकी लम्बाई करीब साढ़े छः फुट की है, और रेसलिंग करियर में आने से पहले वह रग्बी प्लेयर रह चुकें हैं और अगर उनकी ताकत की बात की जाएं तो काल ब्लूम अन्य दो रैसलर्स से बहुत अनुभवी और उम्दा खिलाडियों में से एक हैं।



0
0

Blogger | पोस्ट किया


SmackDown का इतिहास

29 अप्रैल 1999 को स्मकैडाउन लाइव का पहली बार टेलीविजन पर लाइव प्रसारण हुआ। सबसे पहले स्मैकडाउन लाइव का शो हर गुरूवार को आता था। साल 2005 में WWE ने इसे स्मैकडाउन लाइव को गुरूवार की जगह शुक्रवार को शिफ्ट कर दिया। इसके 10 साल तक यानी 2015 तक स्मैकडाउन लाइव का शो हर शुक्रवार को लाइव प्रसारित किया जाता था।

साल 2016 में WWE ने एक बार फिर स्मैकडाउन लाइव में बड़ा बदलाव किया और शो को शुक्रवार से हटाकर मंगलवार को शिफ्ट कर दिया। वर्तमान में स्मैकडाउन लाइव WWE के दो सबसे बड़े ब्रांड में से एक के रूप में जाना जाता है। स्मैकडाउन लाइव के शो का प्रसारण 7 देशों के लगभग 148 से ज्यादा शहरों में किया जा रहा है।

साल 2002 में स्मैकडाउन लाइव ने WWE रॉ के साथ मुकाबले करने शुरू कर दिए। हालांकि 2011 में WWE ने यह फैसला किया कि कोई भी रैसलर किसी भी ब्रांड के लिए एक्सक्लूसिव नहीं होगा।




0
0

');