WWE के सभी fans बेसब्री से इस इंतज़ार में रहते है की कब इस रोमांचक खेल में कोई नया खिलाड़ी शामिल होगा और जब भी किसी नयें खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाता है वह लम्हा सभी रेसलिंग फैंस के लिए बेहद ख़ास होता है और ऐसा ही कुछ साल 2019 में हुआ जब NXT सुपरस्टार्स रेसलर्स खिलाड़ियों को मेन रोस्टर के लिए के लिए बढ़ावा दिया गया ।
Loading image... (courtesy-SportskeedaHindi)
आइयें आपको बतातें है किन तीन नए रेसलर्स को साल 2019 में चुना गया -
1- रॉबर्ट स्ट्रॉस -
भले ही इस नाम को ज्यादा लोग नहीं जानते हो लेकिन आपको बता दूँ की 35 वर्षीय रॉबर्ट स्ट्रॉस ने इम्पैक्ट रैसलिंग के जरिये रेसलिंग की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रखी है। 18 वर्ष के अनुभवी स्ट्रॉस ने अपने करियर में बीस से भी अधिक चैंपियनशिप की जीत अपने नाम दर्ज़ करवाई हुई हैं। इन्ही बातों को ध्यान में रख कर यह कहना गलत नहीं होगा की साल 2019 में रॉबर्ट स्ट्रॉस का चयन बिलकुल सही है ।
Loading image...(courtesy-SportskeedaHindi)
2- स्टोक्ली हैथवे -
इनकी खासियत है की इन्हें आम तौर पर सूट पहने हुए ही रिंग पर देखा जाता है और उन्होनें हमेशा ही मैनेजर की भूमिका में अधिक प्रसिद्धी पायी और उन्हें WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद वॉल्टर के साथ मैच लड़ने का सुझाव मिला लेकिन स्टोक्ली ने इस सुझाव को पूरी तरह से नकार दिया ।
Loading image... (courtesy-SportskeedaHindi)
3- काल ब्लूम -
उम्दा और अनुभवी खिलाडियों में से एक नाम काल ब्लूम का भी लिया जाता है, इनकी लम्बाई करीब साढ़े छः फुट की है, और रेसलिंग करियर में आने से पहले वह रग्बी प्लेयर रह चुकें हैं और अगर उनकी ताकत की बात की जाएं तो काल ब्लूम अन्य दो रैसलर्स से बहुत अनुभवी और उम्दा खिलाडियों में से एक हैं।