Sports

आई पी एल 2022 में कौन सी दो नई टीम आने व...

B

| Updated on March 14, 2022 | sports

आई पी एल 2022 में कौन सी दो नई टीम आने वाली है?

2 Answers
1,071 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on March 12, 2022

आईपीएल (IPL)2022 मे दो नई टीमें शामिल होने वाली है, लेकिन यह दो नई टीम कौन सी होंगी इसका किसी क़ो अंदाजा नहीं है कि यह नई टीमें कौन सी होंगी, इन टीमों का मालिक कौन होगा इन सब बातो से लोग अनजान है। तो आईये यहाँ पर बताने जा रहे है कि आईपीएल (IPL)2022 की तैयारी शुरू कर दी गई है, इसमें आईपीएल 2022 मे दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद की दो टीमें शामिल होने वाली है, अब आईपीएल (IPL)2022 मे 8 टीमें नहीं बल्कि कुल मिलाकर 10टीमें खेलेगी।

Loading image...

इसे भी पढ़ें:- आईपीएल 2022 में क्या होगी धोनी की भूमिका ?

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on March 14, 2022

आइये जानते हैं कि IPL(2022) में क्या खास होने वाला है और वह कौन सी दो टीम नई है जो आईपीएल 2022 मे शामिल होने वाली है । आईपीएल 2022 की तैयारी शुरू कर दी गई है लेकिन बहुत से लोग किस बात से अनजान है कि इस बार आईपीएल में केवल 8टीम नहीं खेलेंगे बल्कि दो और नई टीम शामिल होने वाली है तो आइए जानते हैं कि वह दो नई टीम कौन-कौन सी है और कहां से आने वाली है। तो जहां तक कि मेरे जानकारी में है कि वह नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ से आने वाली है। इसलिए इस बार आईपीएल 2022 बहुत ही रोमांचक होने वाला है।Loading image...

0 Comments