Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Aayushi Sharma

Content Coordinator | पोस्ट किया |


जेनिफर विंगेट किस वेब सीरीज़ में नजर आने वाली है?


0
0




Content writer | पोस्ट किया


एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट छोटे परदे की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक मानी जाती है, जिनसे जुड़ी अब यह बात सामने आ रही है कि वह जल्दी ही दर्शकों को कोड एम (Code M) नाम की एक वेब सीरीज (Web Series) में नजर आने वाली हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस बात का भी खुलाशा हुआ है कि वह इस वेब सीरीज़ में बेहद अलग और निराले अंदाज़ में नजर आने वाली है |

Letsdiskuss (courtesy-Hindustan Times)

वेब सीरीज़ को ले कर अपनी प्रतिक्रिये देते हुए जेनिफर विंगेट ने हिंदी रश को इंटरव्यू के दौरान कई बातें बताई और उन्होनें कहा की वह इस वेब सीरीज में जो किरदार मैं निभा रही हूं उसका नाम मोनिका है। मैं इसके लिए काफी एक्साइटेड भी हूं और चिंतित भी। ऐसा इसलिए क्योंकि में खुद को अर्मी ऑफिसर के तौर पर पेश करने के लिए तैयारी कर रही हूं। ये मेरे लिए बेहद ही दिलचस्प चीज है क्योंकि वर्दी पहनना बहुत जिम्मेदारी और सम्मान वाली बात होती है।


(courtesy-dailyhunt)

ऐसे में अपने कैरेक्टर पर काम करने के लिए आपको सही बॉडी लेंगविज और बोलने का तरीका आना चाहिए और मैं बहुत लकी हूँ कि मेरे पास एक बहुत ही शानदार टीम है जो यह सुनिश्चित करने के लिए समान रूप से कड़ी मेहनत कर रही है कि मुझे सभी चीजें की बारीकियां का सही से पता हो। ईमानदारी से मैं इस सीरीज के लिए और ज्यादा इतंजार नहीं कर सकती हूं।’

(courtesy-BizAsia)

यह जेनिफर विंगेट का डिजिटल डेब्यू डेब्यू होगा जिस पर उन्होनें कहा मुझे नहीं पता (इस डेब्यू क्यों कहा जाता है) मैंने कभी भी इस परियोजना के बारे में नहीं सोच की वो डिजिटल से जुड़ा है या फिर टीवी से।


(courtesy-Times Now)

मेरे लिए मुझे आप एक अच्छा प्रोजेक्ट दो। मुझे इस बात की परवाह नहीं होती की वह कहां ऑनएयर किया जा रहा है। मेरे लिए, टीवी, फिल्म या वेब से अधिक मायने ये चीज रखती है कि मुझे कोई प्रोजेक्ट आकर्षित करता है और ऐसे ही इस वेब सीरीज ने भी मुझे आकर्षित किया।


0
0

');