Student (Delhi University) | पोस्ट किया |
Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया
मुझे ऐसा लगता है कि फिल्म ठाकरे के बारें के न तो कुछ बताने की जरूरत है, और न ही कुछ पूछने की क्योंकि इस फिल्म के ट्रेलर ने मानो पूरी फिल्म के बारें में सब कुछ कह दिया हो | इस फिल्म में बाल केशव ठाकरे के जीवन के बारें में बताया गया है और साथ ही शिव सेना के निर्माण की कहानी दी गई है |
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
फिल्म ठाकरे ने रिलीज होते ही लोगों के दिल में अपनी जगह बना ली आज हम आपको फिल्म ठाकरे के कुछ बेहतरीन डायलॉग बताएंगे।
(1) मेरे विचार बनकर लाखों लोगों के खून में बहेगा
और उस खून के हर कतरे में जिंदा रहेगा यह बाल केशव ठाकरे।
(2) मैं सही हूं या गलत? इसका फैसला आप नहीं,
देश की जनता करेगी, क्योंकि मैं सबसे ऊपर एक ही अदालत को मानता हूं और वो है जनता की अदालत।
(3) अरे भीख मांगने से अच्छा है गुंडा बनकर अपना हक छीनना।
इस प्रकार ठाकरे ने एक से बढ़कर एक डायलॉग लिखे हैं।
0 टिप्पणी