Entertainment & Lifestyle

कौन है लाइमलाइट में आयी पोलिंग अफसर?

R

| Updated on May 15, 2019 | entertainment

कौन है लाइमलाइट में आयी पोलिंग अफसर?

1 Answers
892 views
P

@poojamishra3572 | Posted on May 15, 2019

आज कल के समय में यह ट्रेंड बन गया है अगर कोई इंसान कैमरे की नज़र पर आ गया तो समझों वह रातो रात में स्टार बन जाता है | उसके बाद फिर क्या या तो वह बॉलीवुड डेब्यू कर लेता है या फिर किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बना रहता है |
 
 
Viral Polling Officer Reena Dwivedi And Salary Perks Of An Officer Like Her  | viral polling officer reena dwivedi and salary perks of an officer like  her | HerZindagi
 
 
ऐसी ही कुछ हुआ एक एक पोलिंग अफसर के साथ, लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण में पहुंचते-पहुंचते एक लेडी अफसर सोशल मीडिया पर सनसनी बन गई हैं और हर जगह केवल इनकी तस्वीरें छायी हुई है। इस लेडी अफसर को सोशल मीडिया पर 'पीली साड़ी वाली' के नाम से भी जाना जा रहा है । इस लेडी अफसर का नाम रीना द्विवेदी है । रीना अचानक लाइमलाइट में आने से खुद भी हैरान हैं और सोच में पड़ गयी हैं |
 
 
फिर चर्चा में 'पीली साड़ी वाली' पोलिंग ऑफिसर, इन तस्वीरों से मचाया धमाल |  Times Now Navbharat
 
 
यहाँ तक अब रीना द्विवेदी से जुडी ये खबर भी आने लगी है की वह जल्दी बिग बॉस के आने वाले सीजन में दिखाई देंगी | आपको बता दें पोल अधिकारी रीना द्विवेदी पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत हैं। रीना मोहनलाल गंज के नगराम में मतदान करवाने पहुंची थीं, तभी उनकी ये तस्वीरें वायरल हो गईं। अब रीना इतनी फेमस हो चुकी हैं कि लोग उनके साथ सेल्फी लेना चाहते हैं यहाँ तक की कई मीडिया हाउस उनका इंटरव्यू भी लें चुके है उनके एक इंटरव्यू में जब उनसे बिग बॉस में जाने के बारें में पूछा गया तो उन्होनें कहाँ हाँ मुझे आज से पहले भोजपुरी फिल्मों में काम करने का ऑफर मिल चुका है, लेकिन मैंने किसी को हाँ नहीं किया और अभी मुझे बिग बॉस के लिए कोई ऑफर नहीं मिला है इसलिए यह सब बाते अफवाहें है |
 
 
 
आइए आपको उन लोगों के बारें में बताते है जो रातों रात इस तरह से ही फेमस हो गए थे -
 
 
- हेलो फ्रेंड्स चाय पी लो -
चाय पी लो खाना खा लो जैसी वीडियो पोस्ट करने वाली सोमवती महावर भी इसी तरह से अपनी वीडियो के ज़रिये मात्र एक रात में ही सबकी नज़रों पर छा गयी थी |
 
 
 
 
 
- प्रिया प्रकाश वरियर -
साउथ की फिल्म " ऊरु अदार लव " से अपने करियर की शुरुआत करने वाली विंक गर्ल प्रिया प्रकाश वरियर का इस फिल्म में केवल कुक सेकण्ड्स का ही रोल था जिसमें वह केवल आणखी पलके झपकती है पर लोगों को उनकी यह कुछ सेकण्ड्स की अदा इतनी पसंद आयी कि उन्होनें उसे रातो - रात स्टार बना दिया |
 
 
 
 
- डब्बू अंकल -
पिछले साल एक वीडियो सभी सोशल मीडिया platform पर बहुत देखी जा रही थी जिसमें एक व्यक्ति गोविंदा कि तरह बहुत बेहतरीन डांस कर रहा था और यह वीडियो भी लोगों को इतनी पसंद आयी कि उन्होनें डब्बू अंकल को भी एक स्टार बना दिया | अब तो वह इतने बड़े स्टार बन गायें है कि हर स्टार उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेकरार रहता है |



0 Comments