दुनिया में सबसे दुखी इंसान वह है जिसके जेब में ढेर सारा पैसा है। पैसा कमाने की होड़ में वह जिंदगी के लुफ्त का मजा नहीं उठा पाता है। हालांकि वह दुखी तो नहीं लेकिन ज्यादा चिड़चिड़ा हो जाता है। आपकी क्या राय हैं चलिए अगर किसी अधिकारी को हम ₹100 दे दे तो वह दुनिया के सबसे सुखी इंसान हो सकता है लेकिन किसी अमीर व्यक्ति जिसका ढेर सारे पैसे हो उसको आप ₹100 दे देंगे तो उसके लिए कोई सुख की बात नहीं होगी। अगर पैसा ही सुख दुख होता है करता तो कोई भी अमीर इंसान दुखी ना होता। इसलिए सुखी होने के लिए पैसा कोई मायने नहीं रखता है बल्कि उसकी आंतरिक की इच्छा शक्ति बेहतर होनी चाहिए और उसकी सोच अच्छी होनी चाहिए तो वह एक रोटी खाकर भी सुखी रह सकता है। क्योंकि प्रश्न थोड़ा सा आध्यात्मिक टाइप का था इसलिए उत्तर भी इसका आध्यात्मिक टाइप से दिया गया लेकिन यही वास्तविक सच्चाई है।
Loading image...