सोशल मीडिया पर हथिनी की मौत को लेकर लोगों में गुस्सा क्यों है - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया |


सोशल मीडिया पर हथिनी की मौत को लेकर लोगों में गुस्सा क्यों है


0
0




Blogger | पोस्ट किया


दुनिया इस वक्त एक महासंकट से गुजर रही है, ऐसे संकट में उम्मीद की जाती है कि लोग सबकुछ भूलकर मानवता का प्रदर्शन करें और दूसरों की मदद करेंगे. ये नियम सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि जानवरों पर भी लागू होता है. लेकिन, केरल में एक गर्भवती हथिनी की मौत ने इन सभी बातों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. भूखी गर्भवती हथिनी को अनानास में पटाखा भरकर दिया गया और उसकी मौत हो गई. इसी के साथ इंसानियत एक बार फिर शर्मसार हुई.

अब इस घटना पर अलग-अलग लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, सरकार की ओर से इस मामले में एक्शन का भरोसा दिया गया है. तो वहीं सोशल मीडिया पर इस मामले में काफी गुस्सा है, आम से लेकर खास तक हर कोई कड़ी कार्रवाई की अपील कर रहा है.



0
0

pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया


कोरोना वायरस की मार पूरी दुनिया झेल रही है अभी प्राकृतिक खतरनाक वायरस से निजात पाया नहीं गया है कि लोग फिर से अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.जानवरों को सताने का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है.उत्तरी केरल के मलप्पुरम जिले में एक वन अधिकारी द्वारा सोशल मीडिया पर हथिनी की भयानक मौत का विवरण सुनाए जाने के बाद यह घटना सामने आई........

वह 4 कारण जिस वजह से सोशल मीडिया में भारी रोष पैदा हुआ...

1. हथिनी भूख थी और खाने के तलाश में जंगल से सटे गांव में पहुंच गई.

2.कुछ लोगों ने खाने को अनानास दिया जिसमें पटाखे भरे हुए थे. पटाखे फटने के बाद हथिनी बुरी तरह से सहम गई और घायल अवस्था में ही इधर उधर भटकती रही.

3. दर्द के बावजूद उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया.दर्द से कराह रही हथिनी अंत में वेलिन्यार नदी में जाकर खड़ी हो गई.

4.उसने अपने मुंह में पानी भर रखा था जिससे की शायद उसे थोड़ा आराम मिला हो. भूख की मार और इंसानी क्रुरता ने अंत में हथिनी को मौत के मुंह में ढकेल दिया. 27 मई को शाम चार बजे के आस पास उसकी मौत हो गई.

हथनी की मौत के इन 4 कारणों को जिन्होंने सुना और पढ़ा वह हक्का-बक्का रह गया सब यह सोचते रह गए आखिर कैसे कोई इतना क्रूर हो सकता है उसके बाद सोशल मीडिया में यह खबर आग की तरह फैलती गई और यह पूरा मामला उच्च अधिकारियों के पास पहुंच चुका है उम्मीद है जल्द ही हथिनी के हत्यारों को पकड़कर उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
Letsdiskuss


0
0

');