The Kapil Sharma Show शो से चन्दन प्रभाक...

R

| Updated on March 7, 2019 | Entertainment

The Kapil Sharma Show शो से चन्दन प्रभाकर क्यों अलग हो गए ?

1 Answers
884 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on March 7, 2019

सोनी चैनल पर आने वाले The Kapil Sharma Show Season 2 ने दर्शकों के दिल पर उतना ही जादू कायम किया जितना इसके पहले सीजन ने किया था | एक बार फिर से कॉमेडियन कपिल शर्मा सबके दिलों पर राज़ कर रहे है, और अपने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे है | पिछले सीजन और इस सीजन में केवल इतना अंतर है की Season 2 में आपको पहले से भी ज्यादा टीवी सितारे देखने को मिल रहे है |


Loading image... (courtesy-YouTube)


लेकिन पिछले दिनों जहाँ शो की TRP बढ़ी वही दूसरी तरफ देखने को मिला की पुलवामा हमले पर नवजोत सिंह सिद्धू के बयां के बाद, उन्हें शो से हटा कर अर्चना पूर्ण सिंह को लाया गया | इतना ही नहीं बल्कि कपिल के सबसे पुराने दोस्त और शो का महत्वपूर्ण हिस्सा चन्दन प्रभाकर के भी कपिल से नाराज होने की खबरें सामने आ रही हैं |

Loading image... (courtesy-NDTV)

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक यही वजह है की कपिल के दोस्त चंदन प्रभाकर पिछले कुछ एपिसोड्स में गायब नज़र आयें | जिसे देखकर साफ़ बताया जा सकता है कि कपिल और चंदन की दोस्ती के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है |

Loading image... (courtesy-NDTV)

इस पूरे मामले पर कपिल की तरफ से कोई भी ऑफिसियल बयान नहीं दिया गया है लेकिन हाल ही में जब चंदन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट लिखकर अपने फॉलोअर्स को शिवरात्रि के पर्व की शुभकामनाएं दी तो चंदन की पोस्ट पर कई फैंस ने पिछले कुछ एपिसोड्स से उनके गायब रहने का कारण पूछते हुए कॉमेंट किया एक फैन को जवाब देते हुए, चंदन कॉमेंट किया, 'हलो एकता. प्यार के लिए धन्यवाद. मैं जानबूझकर एपिसोड्स को मिस नहीं कर रहा हूं. शायद मेरा कैरक्टर और मेरी ऐक्टिंग से शो को फायदा नहीं हो रहा है, इसलिए वे मुझे एपिसोड में नहीं रख रहे हैं |


0 Comments
The Kapil Sharma Show शो से चन्दन प्रभाकर क्यों अलग हो गए ? - letsdiskuss