शबाना आजमी ने की किंग खान की बेटी सुहाना...

A

| Updated on December 26, 2017 | Entertainment

शबाना आजमी ने की किंग खान की बेटी सुहाना की तारीफ क्यों की?

1 Answers
741 views
U

@urmilasolanki7515 | Posted on December 26, 2017

बॉलीवुड की मश​हूर अभिनेत्री शाबना आजमी ने शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की तारीफ की है. वो तारीफ उनकी बेटी की एक्टिंग की हैं जो अब 17 साल की हो चुकी है. ऐसे में शबाना ने सुहाना को लेकर एक भविष्यवाणी की है.

अभिनेत्री शबाना ने रविवार को एक ट्वीट में शाहरुख को टैग करते हुए कहा, 'मेरी बात को गांठ बांध कर रख लो, सुहाना एक बेहतरीन अभिनेत्री बनने जा रही है. मैंने उसकी एक्टिंग का एक वीडियो देखा है. वह बेहतरीन है. उसे दुआएं दीजिए. जिसपर शाहरुख़ ने कहा कि शबाना आजमी जैसी महान अदाकारी से बेटी के लिए यह भविष्यवाणी सुन मैं बेहद खुश हूँ "आपकी इस प्रशंसा के लिए धन्यवाद. आपका यह कहना सुहाना को बहुत प्रोत्साहित करेगा."

0 Comments