@letsuser | पोस्ट किया |
Blogger | पोस्ट किया
दुनिया में अगर सबसे ज्यादा लग्जरी कार का नाम ले तो सबसे पहले रोल्स रॉयस का होगा। बताया जाता है कि, रोल्स रॉयस खरीदने के लिए सिर्फ पैसे होना जरूरी नही बल्कि इसक साथ समाज मे नाम और रुतबा होना भी जरूरी है । कंपनी ये नही देखती है की आज आपके पास कितना पैसा है, बल्कि यह देखती है आपका रहन सहन कैसा है। आप आज अमीर बने है या पुराने अमीर खानदान से है। रोल्स रॉयस कंपनी का कहना था कि मल्लिका शेरावत की हैसियत तो है, पर शख्सियत नही यह कार खरीदने की। मल्लिका ने भले ही कई बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मो मे काम करके नाम कमाया हो , पर यह रोल्स रॉयस के मालिक होने के लिए काफी नही है।। कंपनी की नजर मे मल्लिका का सोशल स्टेट्स, बैकग्राउंड और प्रोफाइल वेसा नही था। इसी वजह से रोल्स रॉयस ने उन्हे कार देने से मना कर दिया था
0 टिप्पणी