पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं | सुनने में आया है कि उनके खिलाफ FIR दर्ज़ की है है | यह FIR उनके शहर की पोलियो टीम ने की है |
दरअसल हुआ ये कि पोलियो की टीम फैसल शहर में रहने वाले फवाद खान के घर गए उनकी बेटी को पोलियो की दवा पिलाने गए और इसका फवाद खान की पत्नी में विरोध किया और साथ ही टीम के साथ बुरा व्यवहार किया |
फवाद खान के खिलाफ फैसल टाउन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है जिसके मुताबिक 6 और लोगों के खिलाफ FIR दर्ज़ की गई है |
फवाद खान और उनकी पत्नी को लगता है कि UK से उनकी बेटी का टीकाकरण होने से उनकी बेटी को WPV1 स्ट्रेन से सुरक्षा मिलेगी |
मुझे तो इस बात से ये समझ नहीं आता कि मीडिया के पास कितना टाइम है, जो ऐसी बेवजह की ख़बरों पर अपना समय बर्बाद करती है | दुनिया में इन सबके सिवा भी बहुत कुछ है जो कि सभी लोग जानना चाहते हैं | पर मीडिया को सिर्फ TRP और पैसा ही चाहिए इसलिए ऐसी ख़बरों पर उनका बहुत ज्यादा फोकस होता है |