Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Vansh Chopra

System Engineer IBM | पोस्ट किया | शिक्षा


DU में एडमिशन लेने के लिए आवेदन करना क्यों हुआ महंगा?


0
0




Teacher | पोस्ट किया


दिल्ली विश्वविद्यालय में साल 2019-20 में graduation से लेकर पीएचडी कोर्स में आवेदन करने के लिए अब आपको ज्यादा जेब ढीली करने की जरुरत पड़ेगी। दरअसल यह बात इसलिए कही जा रही है क्योंकि दाखिला कमेटी ने प्रत्येक स्तर पर आवेदन शुल्क में कुछ बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था और बताया जा रहा है कि प्रस्ताव पर लगभग सहमति हो चुकी है है की हमें आवेदन शुल्क बढ़ाना चाहिए |


Letsdiskuss

(courtesy-Livemint)

इस तरह से graduation में सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को इस बार आवेदन करने के लिए 150 की जगह 250 रुपये का भुगतान करना पडेगा वही एससी-एसटी, ईडब्लयूएस और पीडब्लयूडी श्रेणी में आवेदन के लिए शुल्क के रूप में 75 की जगह 100 रुपये का भुगतान तय किया गया है |
(courtesy-Biotech Times)

वहीं आपको entrance एग्जाम पर आधारित graduation कोर्स में सामान्य और ओबीसी श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 500 से बढ़ाकर 750 रुपये किया जा रहा है। एससी/एसटी, ईडब्ल्यूएस व पीडब्ल्यूडी श्रेणी के आवेदन शुल्क को 250 से बढ़ाकर 300 रुपये किया जा रहा है। इसके अलावा स्नातकोत्तर कोर्स में भी आवेदन शुल्क में कुछ बढ़ोतरी हो रही है। वही स्नातकोत्तर व एमफिल-पीएचडी कोर्सेज में सामान्य व ओबीसी श्रेणी को आवेदन शुल्क के रुप में 500 की जगह 750 रुपये का भुगतान करना पड़ सकता है। वहीं इन कोर्सेज में एससी/एसटी, ईडब्ल्यूएस व पीडब्ल्यूडी आवेदन शुल्क को 250 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये किया जा रहा है।



0
0

');