केरल पर्यटन के लिए क्यों प्रसिद्ध है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ramesh Kumar

Marketing Manager | पोस्ट किया |


केरल पर्यटन के लिए क्यों प्रसिद्ध है?


2
0




| पोस्ट किया


केरल पर्यटन के लिए इसलिए प्रसिद्ध है। क्योंकि यहां घूमने के लिए बहुत अच्छी अच्छी जगह है। जैसे धूप वाले समुद्र तट, प्रसिद्ध बैक वाटर, शांत हिल स्टेशन,बड़े चाय और मसालों के बागान, और बड़े-बड़े नारियल के पेड़ ये सब वहां देखने को मिलता है। केरल में त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाए जाते हैं। जैसे :- त्रिशूर पुरम, नाव दौड़, ओणम, पुली काली, यह सभी त्यौहार सांस्कृतिक और प्रसिद्ध है।यह राज्य खाने के शौकीनों के लिए स्वर्ग है। क्योंकि यह मसालों का देश है। केरल और कुछ नहीं बल्कि हरे और सभी खूबसूरत रंगों में सजी खुशी है। यहां पर घूमने का आनंद ही अलग है। इसलिए हर एक व्यक्ति को यहां एक बार घूमने जरूर जाना चाहिए।Letsdiskuss

 

और पढे-  हरिद्वार के पर्यटन स्थल कौन - कौन से है?

 

 


1
0


हमारा भारत देश कई राज्यों से मिलकर बना है । यहां की कला , संस्कृति का लोग बहुत सालों से बखान करते आए है । भारत के 28 राज्यों में एक राज्य है केरल । इसकी तारीफ जितनी भी किया जाए कम है । यहां की संस्कृति और लोग अपने आप में ही अद्भुत है । यह राज्य प्रकृति की गोद में बसा हुआ है । यह बहुत ही छोटा राज्य है लेकिन बहुत ही अनोखा है। यहां का इतिहास भी बहुत ही गौरवशाली रहा है । केरल इतना करिश्माई देश है कि लोग इसे भगवान की भूम भी कहते है । केरल ऐसा राज्य है जहां पर कभी दंगे नही होते । लोग भाईचारे के साथ इस राज्य में रहते है । यह राज्य अपनी हरी भरी पहाड़ियों, नारियल के पेड़ों, दूर दूर तक फैले चाय के बागानों, बैकवाटर, खूबसूरत समुद्र तटों, शानदार झरनों और वन्य जीवन के साथ सभी पर्यटकों का सबसे पसंदीदा स्थान रहा है। 

Letsdiskuss

केरल के मालाबार तट पर स्थित, कन्नूर, भारत के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। समुद्र तटों, स्मारकों, प्राचीन मंदिरों और पिकनिक स्पॉट जैसे दर्शनीय विकल्पों के ढेरों से घिरा यह केरल एक सुंदर शहर है। प्राचीन समय में इसे कैनानोर के नाम से जाना जाता था। डचों, पुर्तगालियों, अंग्रेजों और मैसूर सल्तनत के गहरे पैरों के निशान अभी भी कस्बे में फैले हुए हैं और चारों तरफ देखे जा सकते हैं। 

इस राज्य में कई ऐसे पर्यटन स्थल है जिनको देश के सबसे खूबसूरत स्थानों में शामिल किया जाता है। छुट्टियों में घूमने के लिए यह किसी स्वर्ग से कम नहीं है। इसीलिए हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक इस जादुई राज्य का यात्रा करते हैं और हर समय प्रकृति को अनुभव करते हैं। अगर आप एक ऐसी जगहों में दिलचस्पी रखते हैं और शांति से कुछ समय रहना चाहते हैं तो आप केरल की सैर कर सकते है।  जहां आपको समृद्धि वन जीवन के आलावा प्रकृति के करीब भी आप रह सकते है।


1
0

| पोस्ट किया


दोस्तों यदि आप गर्मियों की छुट्टी मनाने के लिए कहीं जाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको छुट्टी मनाने के लिए केरल जाना चाहिए आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि केरल पर्यटन के लिए क्यों प्रसिद्ध है  क्योंकि केरल एक बहुत ही सुंदर देश है। केरल को गॉड ऑन कंट्री भी कहा जाता है केरल में नारियल की खेती होती है और केरल अपने संस्कृति और परंपराओं के लिए भी जाना जाता है। केरल में घूमने के लिए बहुत सारी जगह आए हैं। जिसमें  श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर भी है।

Letsdiskuss


0
0

Picture of the author