Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


markadan seo

blogger | पोस्ट किया |


अंतरिक्ष में पेन्सिल क्यों नहीं इस्तेमाल करते?


0
0




blogger | पोस्ट किया


यही कारण है कि फिल्में परिकल्पना की श्रेणी में आती हैं। थ्री इडियट्स में रैंचो जब यह सवाल पूछता है तब सब अवाक रह जाते हैं। पर सवाल सही नहीं है!

आप किसी चीज़ पर ‘क्यों’ पूछें उससे पहले ज़रूरी है कि आप ‘क्या’ पूछें। क्या अंतरिक्ष में पेंसिल इस्तेमाल की जाती है? जी हां।

फिशर स्पेस पेन नासा ने नहीं बनाया है, न ही इसके लिए नासा ने फिशर कंपनी को किसी तरह का कॉन्ट्रैक्ट दिया था।

अंतरिक्ष में अंतरिक्ष यात्री पेंसिल, मार्कर, ग्रीस पेंसिल आदि सबका प्रयोग करते हैं। क्या आपको लगता है कि रॉकेट बनाने वाले लोग पेंसिल के कचरे के लिएकोइ उपकरण नहीं बना पाएंगे?

खैर मुझ पर विश्वास मत कीजिये, मैं कभी अंतरिक्ष में नहीं गया हूँ। पर यह जनाब अंतरिक्ष यात्री[1] हैं वो भी वेरिफाइड वाले, इन पर तो भरोसा करेंगे न?



0
0

');