Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


vishal rajput

student | पोस्ट किया |


व्हाई पीपल क्रॉस रोड थें थेइर इस ा फुट ओवर ब्रिज?


0
0




| पोस्ट किया


Letsdiskuss

फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) यानी की ऐसा पुल जो केवल पैदल यात्रियों के लिए होता है। फुट ओवर ब्रिज को बनाने के पीछे का कारण सिर्फ इतना होता है ताकि पैदल चलने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की गाड़ियों से युक्त सड़कों से होकर न गुज़रना पड़े बल्कि उस सड़क पर केवल पैदल वाले यात्री ही हों।


दरअसल लोगों को फुट ओवर ब्रिज में भीड़ की ज़्यादा समझ आती है, जिसके कारण वे सड़कों का रुख़ करते हैं। इसके पीछे उनकी सोच जल्द से जल्द अपनी मंज़िल तक पहुँचने या सड़क पार करने की होती है। फुट ओवर ब्रिज का इस्तेमाल न करने का कारण लोगों की भीड़ और जल्दीपन के साथ ही समय की बचत भी है।

लोग समझते हैं कि जितने समय में वे एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) से होकर जायेंगे, उतने में वे सड़क को आसानी से पार कर जायेंगे। दूसरी बात भीड़ में भगदड़ हो जाने का भी डर रहता है, एल्फिस्टन रेलवे एफओबी (मुम्बई) जैसे हादसे के बाद से ही फुट ओवर ब्रिज के इस्तेमाल के प्रति सतर्कता बढ़ी है|


1
0

');