आज हम आपको इस आर्टिकल में बहुत ही महत्वपूर्ण बात बताना चाहते हैं जो आपके लिए जानना बहुत ही जरूरी है बात यह है कि फोन पर बात करते वक्त सड़क पर क्यों नहीं करनी चाहिए। चलिए जानते हैं दोस्तों जब भी आप कभी भी सड़क पार कर रहे हो तो फोन पर बात ना करें क्योंकि यदि आप फोन पर बात करते हैं तो आपका ध्यान फोन पर रहेगा जिस वजह से आपके साथ दुर्घटना हो सकती है और आप को चोट भी पहुंच सकती है। और आप का एक्सीडेंट हो सकता है इसलिए रोड पार करते वक्त फोन पर बात कभी भी ना करें।Loading image...
फोन पर बात करते वक्त सड़क पार क्यों नहीं करना चाहिए?
2 Answers
319 views
S
@setukushwaha4049 | Posted on March 13, 2023
फोन पर बात करते वक्त सड़क पार नहीं करना चाहिए क्योकि कई बार ऐसा होता है कि हमारा ध्यान फोन मे बात करने मे रहता है और हम फोन मे बात करते -करते सड़क पार करते है और अचानक से सामने से वाहन आ जाता है, तो सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाते है।
फ़ोन मे बात करते समय सड़क पार करते है तो कई बार वाहन से टकारा जाने के कारण चोट लग सकती है, इसलिए हमें कभी भी फोन मे बात करते वक़्त सड़क पार नहीं करना चाहिए।
Loading image...
0 Comments