दिल्ली के विकास के लिए क्यों याद रखा जाय...

R

| Updated on July 22, 2019 | News-Current-Topics

दिल्ली के विकास के लिए क्यों याद रखा जायेगा शीला दीक्षित को?

1 Answers
577 views
P

@poojamishra3572 | Posted on July 22, 2019

दिल्ली के विकास के लिए हमेशा शीला दीक्षित को इसलिए याद किया जायेगा क्योंकि वह ना केवल दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री थी बल्कि वह एक आदर्श अच्छे स्वाभाव और सरल व्यक्तित्व से परिपूर्ण महिला थी | द‍िल्ली के कांग्रेस की अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया और वह हम सभी९ देशवासियों को अलविदा कह गयी ।

Loading image...courtesy-catchnews.com

उनका अंतिम संस्कार बीतें रविवार को दोपहर निगम बोध घाट पर हुआ। इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को अस्‍पताल से एम्बुलेंस के द्वारा निजामुद्दीन स्थित उनके आवास पर ले जाया गया और वहां पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा।

Loading image...courtesy-Digiblog

इस दौरान पीएम मोदी, सोनिया गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत तमाम नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। उनके बेटे संदीप दीक्षित ने कहा कि उन्हें उनकी मां की हमेशा याद आएगी। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें दिल्ली के विकास के लिए हमेशा याद रखा जाएगा क्योंकि अपने कार्यकाल में उन्होंने दिल्ली के विकास के लिए कई कड़े कदम उठाएं और दिल्लीवासियों को आगे बढ़ाने का एक सुनहरा सपना निश्चित किया।

0 Comments