Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया |


क्या भारत जल्द ही क्रोना वायरस संक्रमित देशों की सूची में चौथे नंबर पर पहुंच जाएगा ?


0
0




pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया


भारत में कोरोना वायरस को भगाने के लिए पहले प्रधानमंत्री द्वारा बताए गए टोने टोटकों का इस्तेमाल किया गया, यानी कि ताली और थाली दीए जलाकर वायरस को भगाने का काम किया जा रहा था लोगों को खूब मजा आ रहा था यह सब नौटंकी करते हुए.मगर यह खेल कोई काम नहीं आया.भारत में चार लॉकडाउन के बावजूद कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

देश में रविवार को एक बार फिर रिकॉर्ड 9971 नए केस सामने आए.इसी के साथ अब भारत में कुल केसों की संख्या 2 लाख 46 हजार से ज्यादा पहुंच गई है.भारत ने संक्रमण के मामलों में स्पेन (2,41,310) को पीछे कर दिया है. अगर देश में संक्रमण की रफ्तार नहीं थमी तो चौथे नंबर पर स्थित यूके (2,86,294 केस) चार दिन में ही पीछे हो सकता है.भारत अब तक अमेरिका, ब्राजील, रूस और यूनाइटेड किंगडम के बाद दुनिया का 5वां सबसे संक्रमित देश है...


अगर भारत में कोरोणा वायरस के मृत्यु दर की बात करें तो भारत केवल मृत्यु दर के मामले में बाकी देशों से काफी बेहतर है.भारत में कोरोना से मृत्यु दर काफी कम- 2.8 फीसदी ही है.यानी हर 100 संक्रमितों में से यहां अधिकतम 3 लोगों की ही जान गई है. वैश्विक स्तर पर यह दर 5.8 फीसदी तक है। अमेरिका में ही यह दर 5.7 फीसदी है. ब्राजील में 5.5 और रूस में यह दर 1.2 प्रतिशत है. अब देखना है आने वाले समय में भारत को वायरस से कैसे निजात पाता है क्या सरकार जल्द ही कोई ऐसा कदम उठाएगी जिससे भारत में मरीजों की बढ़ रही संख्या में कमी आए.

Letsdiskuss


0
0

');