यह तस्वीर अन्य तस्वीरों की तुलना में थोड़ा अलग महसूस हो रही है। जैसा कि आप इस तस्वीर मे देख सकते है की इसमें बहुत से छातो को दिखाया गया है। सभी छातो का रंग एक सामान है काला, परन्तु एक छाता पीले रंग की है। जो दूर से देखने पर ही छातो में एक अलग सी दिख रही है। काले छातो के बीच में एक पीला छाता, इस तस्वीर को रोचक बना रहा है।
Loading image...