Xiaomi अब कौन सा नया फ़ोन लांच करने वाली है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


दलबीर सिंह

Mechanical engineer | पोस्ट किया |


Xiaomi अब कौन सा नया फ़ोन लांच करने वाली है ?


2
0




Engineer,IBM | पोस्ट किया


Xiaomi भारत के चीफ मनु जैन द्वारा ट्विटर पर यह घोषणा की गयी है कि Xiaomi अपने नए फ़ोन को लांच करने जा रहा है । Xiaomi के अनुसार वह 22 नवम्बर के दिन Redmi Note 6 लांच करने वाला है, जो भारतीय बाजारों में 22 नवम्बर से उपलब्ध होगा । Xiaomi भारत के चीफ मनु जैन ने ट्वीट किया " MI फैंस! आज की पहली #super3 घोषणा आपके लिए हाजिर है: हम पूरी तरह से तैयार हैं यह घोषित करने के लिए कि #RedmiNote6Pro भारत आ है है ! यह नया Note 22.11.18 को सभी के बीच आएगा ।


यह फ़ोन Xiaomi की Note सीरीज का भाग है । इस स्मार्टफोन में विभिन्न विशेषताएं व सुविधाएं उपलब्ध हैं ।

Xiaomi Note 6 की विशेषताएं :-
- Xiaomi Note 6 की 6.26- इंच की स्क्रीन है और 1080x2280 का रेसोलुशन है ।

- यह फ़ोन Qualcomm Snapdragon 636 प्रोसेसर द्वारा संचालित है ।

- पीछे की ओर इसमें दो कैमरा है. प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और सेकण्डरी कैमरा 15 मेगापिक्सल का है ।

- आगे की तरफ भी इसमें दो कैमरा हैं जिसमे एक 20 मैगपिकले का है और पोर्ट्रेट मोड का कैमरा 2 मेगापिक्सल का है ।

- Redmi Note 6 MIUI10 सॉफ्टवेयर की मदद से कार्यरत होगा ।

- इसमें पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर भी है ।

- इसकी कीमत लगभग 15 से 20 हजार के बीच होगी ।

Letsdiskuss



1
0

');