B.A. (Journalism & Mass Communication) | पोस्ट किया |
Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
यामी गौतम का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा जो कि एक बहुत ही जानी-मानी एक्ट्रेस में से एक है वैसे तो यामी गौतम जल्द टीवी पर नजर नहीं आती है लेकिन इन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया तथा उनकी सभी फिल्में काफी हिट हुई है लेकिन क्या आप जानते हैं कि यामी गौतम किस चीज के बिना विदेश यात्रा नहीं करती है शायद आपको इस बात की जानकारी नहीं होगी तो कोई बात नहीं चलिए हम आपको इसकी जानकारी देते हैं दोस्तों यामी गौतम चाय के बिना विदेश यात्रा भी करती है क्योंकि उन्हें हिंदुस्तानी कड़क चाय पीना काफी पसंद है जब भी यामी गौतम विदेश ट्रैवलिंग के लिए जाती है तो अपने साथ चाय की एक छोटी सी किट लेकर जाती है।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
यामी गौतम का एक्ट्रेस बनने का सपना बचपन से था,उन्होंने इसी दौरान वकील की पढ़ाई बीच मे ही छोड़ कर बॉलीवुड इंडस्ट्री मे कदम रखा, यामी गौतम की फ़िल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू 'काफ़ी पॉपुलर रही है, यामी गौतम ने इस फ़िल्म मे वकील का बखूबी तरीके से किरदार निभाया है।
यामी गौतम चाय की बहुत ही शौकीन है,ज़ब भी यामी गौतम विदेशो मे ट्रेवल करती है तो वह आपने साथ चाय की कैतेली रखती है और ज़ब उनकी चाय की कैतेली मे से चाय खत्म हो जाती है तो वह ट्रेवलिंग के दौरान चाय बेचने वालो से चाय खरीद कर पीती है।
0 टिप्पणी