| Updated on May 2, 2023 | entertainment
यामी गौतम किस चीज़ के बिना विदेशों में ट्रेवल नहीं करती है ?
@shyamakashyapa1923 | Posted on November 20, 2019
@setukushwaha4049 | Posted on April 2, 2023
यामी गौतम का एक्ट्रेस बनने का सपना बचपन से था,उन्होंने इसी दौरान वकील की पढ़ाई बीच मे ही छोड़ कर बॉलीवुड इंडस्ट्री मे कदम रखा, यामी गौतम की फ़िल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू 'काफ़ी पॉपुलर रही है, यामी गौतम ने इस फ़िल्म मे वकील का बखूबी तरीके से किरदार निभाया है।
यामी गौतम चाय की बहुत ही शौकीन है,ज़ब भी यामी गौतम विदेशो मे ट्रेवल करती है तो वह आपने साथ चाय की कैतेली रखती है और ज़ब उनकी चाय की कैतेली मे से चाय खत्म हो जाती है तो वह ट्रेवलिंग के दौरान चाय बेचने वालो से चाय खरीद कर पीती है।
Loading image...
यामी गौतम का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा जो कि एक बहुत ही जानी-मानी एक्ट्रेस में से एक है वैसे तो यामी गौतम जल्द टीवी पर नजर नहीं आती है लेकिन इन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया तथा उनकी सभी फिल्में काफी हिट हुई है लेकिन क्या आप जानते हैं कि यामी गौतम किस चीज के बिना विदेश यात्रा नहीं करती है शायद आपको इस बात की जानकारी नहीं होगी तो कोई बात नहीं चलिए हम आपको इसकी जानकारी देते हैं दोस्तों यामी गौतम चाय के बिना विदेश यात्रा भी करती है क्योंकि उन्हें हिंदुस्तानी कड़क चाय पीना काफी पसंद है जब भी यामी गौतम विदेश ट्रैवलिंग के लिए जाती है तो अपने साथ चाय की एक छोटी सी किट लेकर जाती है।
Loading image...