Entertainment / Lifestyle

यामी गौतम किस चीज़ के बिना विदेशों में ट्...

M

| Updated on May 2, 2023 | entertainment

यामी गौतम किस चीज़ के बिना विदेशों में ट्रेवल नहीं करती है ?

3 Answers
1,569 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on November 20, 2019

बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस यामी गौतम भले ही आपको पर्दें पर बार - बार नज़र नहीं आती हो मगर उनकी हाल ही आयी फिल्म उरी दा सर्जिकल स्ट्राइक ने दर्शकों के दिल में उनके लिए और ज्यादा प्यार और स्नेह भर दिया है | ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा के आने वाले समय में वह बिग स्क्रीन पर बहुत कुछ कर सकती है | मगर आपको यामी के बारे में यह नहीं पता होगा की उन्हें नेचर से बहुत प्यार है इसलिए उन्होनें हिमाचल में अपना एक घर लिया है जिसे पूरा ग्रीन एन्वॉयरन्मेंट दिया है | इसे उन्हें ग्रीन गर्ल भी कहते है | तो चलिए आज हम आपको उनके बारे में कुछ रोचक तथ्य बतातें हैं |


Loading image...

• हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुआ मगर परवरिश चंडीगढ़ में हुई।

• यामी के पिता मुकेश गौतम ज़ी न्यूज़ चैनल में संयोजक (organizer) और पंजाबी फिल्मों के डायरेक्टर (Director) हैं।

• यामी की बहन सुरली गौतम भी पंजाबी सिनेमा का जाना - माना नाम है, उन्होनें पॉवर कट फिल्म से बड़े पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत की थी |
• बचपन से पढाई में होशियार यामी ने चंडीगढ़ से लॉ में ग्रेजुएशन कम्पलीट की और उनका सपना था की वह आइएएस (IAS) बनें |

• मगर यामी की किस्मत को कुछ और मंज़ूर था और 20 साल की उम्र में उन्होनें मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा | जिसके बाद कई तेलगु,तमिल,कन्नड़,मलयालम,पंजाबी फिल्मों के साथ - साथ विज्ञापन (advertisment) में नज़र आयी |

• यामी ने अपने करियर में लंबा समय छोटे पर्दे पर बिताया है,उन्होनें 2008 में चाँद के पार चलो और 2009 में ये प्यार न होगा कम जैसे सुपरहिट धारावाहिकों (Serials) में काम किया है |

'• करियर की सबसे बड़ी विक्ट्री तब थी जब उन्हें साल (2012) में आयुष्मान खुराना के साथ विक्की डोनर फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया |

• बॉलीवुड में आने से पहले उनकी पहली कन्नड़ फिल्म 'उल्लास उत्साह' थी।

• फिल्म विक्की डोनर की कहानी भले ही आयुष्मान के इर्द गिर्द घूम रही थी मगर यामी ने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कमी नहीं छोड़ी |

• साल 2013 में यामी को बेस्ट डेब्यू आइफा अवार्ड्स मिला था |

• मगर एक फिल्म करने के बाद ही यामी बॉलीवुड से गायब हो गयी, मगर साल 2014 में उन्होनें टोटल सियापा फिल्म से कम बैक किया |

Loading image...

कई उतार चढ़ाव के बाद वह दर्शकों की फेवरेट बनी|



0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on April 2, 2023

यामी गौतम का एक्ट्रेस बनने का सपना बचपन से था,उन्होंने इसी दौरान वकील की पढ़ाई बीच मे ही छोड़ कर बॉलीवुड इंडस्ट्री मे कदम रखा, यामी गौतम की फ़िल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू 'काफ़ी पॉपुलर रही है, यामी गौतम ने इस फ़िल्म मे वकील का बखूबी तरीके से किरदार निभाया है।


यामी गौतम चाय की बहुत ही शौकीन है,ज़ब भी यामी गौतम विदेशो मे ट्रेवल करती है तो वह आपने साथ चाय की कैतेली रखती है और ज़ब उनकी चाय की कैतेली मे से चाय खत्म हो जाती है तो वह ट्रेवलिंग के दौरान चाय बेचने वालो से चाय खरीद कर पीती है।

Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on April 30, 2023

यामी गौतम का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा जो कि एक बहुत ही जानी-मानी एक्ट्रेस में से एक है वैसे तो यामी गौतम जल्द टीवी पर नजर नहीं आती है लेकिन इन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया तथा उनकी सभी फिल्में काफी हिट हुई है लेकिन क्या आप जानते हैं कि यामी गौतम किस चीज के बिना विदेश यात्रा नहीं करती है शायद आपको इस बात की जानकारी नहीं होगी तो कोई बात नहीं चलिए हम आपको इसकी जानकारी देते हैं दोस्तों यामी गौतम चाय के बिना विदेश यात्रा भी करती है क्योंकि उन्हें हिंदुस्तानी कड़क चाय पीना काफी पसंद है जब भी यामी गौतम विदेश ट्रैवलिंग के लिए जाती है तो अपने साथ चाय की एक छोटी सी किट लेकर जाती है।

Loading image...

0 Comments