Student ( Makhan Lal Chaturvedi University ,Bhopal) | पोस्ट किया |
Thinker | पोस्ट किया
बढ़ती उम्र को लेकर सभी महिलाएं बहुत परेशान रहती हैं | सभी अपनी त्वचा को लेकर बहुत फिकरमंद रहती हैं | सभी अपनी बढ़ती उम्र का साया अपने चेहरे पर नहीं चाहती | आज आपको बताते है, कि आप अपने चेहरे के लिए ऐसा क्या करें, जिससे आप 30+ की उम्र में भी सुन्दर दिखें |
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
अक्सर उम्र बढ़ने के साथ त्वचा में कई सारे बदलाव देखने को मिलते हैं जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती जाएगी वैसे वैसे आपकी त्वचा में बदलाव देखने को मिलेगा यदि आप अपनी त्वचा की देखभाल सही तरीके से नहीं करते हैं तो आपकी त्वचा कम उम्र में ही बुढ़ापे की तरह नजर आने लगेगी यदि आप इस समस्या से निजात पाना चाहते हैं तो आप मेरे द्वारा बताए गए टिप्स को एक बार अवश्य अपनाएं।
जब भी आप दिन के समय घर से बाहर निकले तो फेस वॉश के बाद मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन लगाकर ही घर से बाहर निकले इससे आपकी त्वचा धूप में सुरक्षित रहेगी।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
30+की उम्र मे खूबसूरत दिखने के लिए आप घरेलू नुस्खो क़ो अपनाया जा सकता है, क्योकि जैसे -जैसे उम्र बढ़ती है वैसे -वैसे उम्र के साथ -साथ चेहरे मे झूरियां, झाई आने लगती है। ऐसे मे आप घर पर ही चंदन, हल्दी, बेसन तथा मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल का फेस पैक बनाकर तैयार करे और चेहरे मे रोजाना लगाने से चेहरे की खूबसूरती बढ़ेगी और चेहरे मे दाग, धब्बे और झाई, झूरियां होंगी वह सब दूर हो जाएगी, और आप 30+ की उम्र मे भी खूबसूरत और जवां दिखेगी।
0 टिप्पणी