Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sneha Bhatiya

Student ( Makhan Lal Chaturvedi University ,Bhopal) | पोस्ट किया |


30+ की उम्र में खूबसूरत दिखने के लिए क्या करना चाहिए ?


4
0




Thinker | पोस्ट किया


बढ़ती उम्र को लेकर सभी महिलाएं बहुत परेशान रहती हैं | सभी अपनी त्वचा को लेकर बहुत फिकरमंद रहती हैं | सभी अपनी बढ़ती उम्र का साया अपने चेहरे पर नहीं चाहती | आज आपको बताते है, कि आप अपने चेहरे के लिए ऐसा क्या करें, जिससे आप 30+ की उम्र में भी सुन्दर दिखें |


आप अपने चेहरे में कुछ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं | 30+ की उम्र में आप अपने चेहरे पर ऑरेंज, पिंक, रेड और मजेंटा जैसे ब्राइट शेड्स का मेकअप को लगा सकती हैं, और हाँ, डार्क शेड्स का प्रयोग न करें |

Letsdiskuss

कैसे करें मेकअप :-
- सबसे पहले आप अपने चेहरे को क्लींजिंग मिल्क (cleansing milk ) से साफ़ करें और फिर मॉयस्चराइजर (Moisturizer ) लगाएं।

- अब आप ब्लेमिश क्रीम(BB) लगाएं। अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हैं, तो आप कंसीलर लगाएं, और अपने चेहरे पर इन सभी क्रीम को सेट करने के लिए अपने चेहरे परपाउडर लगाएं।

eyes-makeup-letsdiskuss
- अब इसके बाद आप अपनी आँखों के मेकअप के लिए ब्राइट पिंक रंग का ऑय शैडो का प्रयोग करें | अब आपको आँखों में लिक्विड ब्लैक लाइनर लगाएं।

- अब आप अपने गालों पर लाइट पिंक कलर का ब्लश लगायें |
lipsick-letsdiskuss
- अपने लिप्स पर लिपस्टिक लगाने से पहले आप लिप पेंसिल से आउट लाइन करें उसके बाद आप किसी हल्के और ब्राइट शैड की लिपस्टिक लगाएं |

जरुरी बातें :-

- मेकअप बेस :- (Makeup kit )

make-up-letsdiskuss
- जब भी आप मेकअप बेस खरीदते हैं, तो आपको इसका ध्यान रखना चाहिए कि आप शेड न तो ज्यादा लाइट लें और न ही डार्क।

- अगर आपके डार्क सर्कल हैं, तो आप उसको छुपाने के लिए कंसीलर के बाद ऑरेंज टोन कलर के ब्लश का प्रयोग कर सकते हैं |

- अगर आपकी त्वचा पर किसी प्रकार का कोई निशान या पिंपल्स हैं, तो आप हाई कवरेज कंसीलर और कॉम्पेक्ट का प्रयोग कर सकते हैं |

- Makeup करने में अगर अभी आपकी शुरुवात हैं तो लिड्स के स्थान पर अभी आप अपनी उँगलियों का प्रयोग कर सकते हैं |

- जब आप अपने गालों पर ब्लश का प्रयोग कर रहे हों तो ब्लश लगाने के समय आप मुस्कराएं और ब्लश सर्कुलर मोशन में लगाएं | इससे ब्लश का निखर उभर कर आएगा |

- लिपस्टिक का प्रयोग अपनी ड्रेस और अपने मेकअप के आधार पर करें | अगर सिंपल लुक चाहिए तो कोरल, ब्राउन और पिंक लिपस्टिक का प्रयोग करें, और यदि बोल्ड लुक चाहिए तो आप लाल, फूशिया, और ऑरेंज कलर का प्रयोग करें |


2
0

| पोस्ट किया


अक्सर उम्र बढ़ने के साथ त्वचा में कई सारे बदलाव देखने को मिलते हैं जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती जाएगी वैसे वैसे आपकी त्वचा में बदलाव देखने को मिलेगा यदि आप अपनी त्वचा की देखभाल सही तरीके से नहीं करते हैं तो आपकी त्वचा कम उम्र में ही बुढ़ापे की तरह नजर आने लगेगी यदि आप इस समस्या से निजात पाना चाहते हैं तो आप मेरे द्वारा बताए गए टिप्स को एक बार अवश्य अपनाएं।

जब भी आप दिन के समय घर से बाहर निकले तो फेस वॉश के बाद मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन लगाकर ही घर से बाहर निकले इससे आपकी त्वचा धूप में सुरक्षित रहेगी।

Letsdiskuss


2
0

Occupation | पोस्ट किया


30+की उम्र मे खूबसूरत दिखने के लिए आप घरेलू नुस्खो क़ो अपनाया जा सकता है, क्योकि जैसे -जैसे उम्र बढ़ती है वैसे -वैसे उम्र के साथ -साथ चेहरे मे झूरियां, झाई आने लगती है। ऐसे मे आप घर पर ही चंदन, हल्दी, बेसन तथा मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल का फेस पैक बनाकर तैयार करे और चेहरे मे रोजाना लगाने से चेहरे की खूबसूरती बढ़ेगी और चेहरे मे दाग, धब्बे और झाई, झूरियां होंगी वह सब दूर हो जाएगी, और आप 30+ की उम्र मे भी खूबसूरत और जवां दिखेगी।

Letsdiskuss


2
0

');