जहां 56 इंच का सीना हो, साथ में नल उखाड़ने वाला ढाई किलो का हाथ हो और किसी को भी श्राप देकर भस्म करने वाली का साथ हो| यह पार्टी कम ओर जुमलेबाजी ज्यादा लगती है| इस पार्टी में इतने महान लोगो का साथ हैं तो यह पार्टी कैसे हार सकती है यकीनन इस पार्टी का जीतना ही तय है|
5 साल 56 इंच का (फर्जी) सीना लेकर घूमने वाले का जनता ने काम तो बखूबी देख लिया है और देखना यह होगा कि अगले 5 साल फिर यह सरकार कैसे निकालती हैं| 5 साल क्यों केवल 3 साल| क्योंकि 3 साल बाद यह सरकार फिर से चुनाव की तैयारियां करने लग जाएगी और आगे की रणनीति तैयार करेगी इसलिए 3 साल मान के चलिए|
पाकिस्तान में जाकर नलका उखाड़ने वाला ढाई किलो का हाथ अभी भी बहुत लोकप्रिय हैं| अब देखना यह है कि सनी देओल राजनीति में आकर क्या कमाल दिखाते हैं क्योंकि इन्हें राजनीति का कोई खास अनुभव तो है नहीं, और जीतने के बाद मुंबई चले जाएंगे,इनकी आगे की क्या रणनीति होगी इनके किए गए कार्यों से ही पता चलेगा|
सब को श्राप देकर भस्म करने वाली जो नई परंपरा चली है. श्राप देने में माहिर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर अगर अपनी सीट से जीतने में कामयाब हो जाती है तो यह बहुत एक दिलचस्प बात होगी | दिलचस्प इसलिए क्योंकि साध्वी प्रज्ञा को लेकर देखना जरूरी है कि यह विकास करवाती है या दंगे करवाती हैं क्योंकि इनके बयानों से तो साफ लगता है कि आने वाले समय में दंगे ही करवा कर चैन का सांस लेंगी|