Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


| पोस्ट किया |


क्या हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमें 8 घंटे की नींद लेना जरूरी है?


0
0




Occupation | पोस्ट किया


हमें अपने शरीर को स्वच्छ रखने के लिए 8 घंटे के लिए नीद लेना बहुत जरूरी होता हैI 24 घंटे के अंदर 8 घंटे की नींद लेना जरूरी होता है, क्योकि नीद शरीर की एक प्रक्रिया है, एक स्वस्थ व्यक्ति के लिए 7-8घंटे नीद प्रायप्त होती है,अच्छी नीद लेने से शरीर को रिलेक्स मिलता है I आधी अधूरी नीद लेने से व्यक्ति का शरीर दुबला, पतला, सुस्ती का कारण बनता है I सच तों ये है कि कुछ लोगो को 8घंटे से कम किसी को 8घंटे ज्यादा सोने कि आदत होती है I कुछ लोगो को नीद नहीं आने की प्रॉब्लम होती है, ज़ब लोग परेशान हो जाते हैं नींद नहीं आती है, तों कुछ लोग नींद की गोली भी खाने लगते हैं ताकि अच्छी तरह नींद आ सकते हैं I लेकिन नींद तो आ जाती है, पर नींद की गोली लेने पर आपके सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है, जैसे- आपका सिरदर्द होना , दिन भर नींद आना यह सब नीद की गोली खाने की वजह से होता है ILetsdiskuss


0
0

| पोस्ट किया


जी हां दोस्तों हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए 8 घंटे की नींद लेना बहुत ही जरूरी है। क्योंकि सोने से हमारी थकान दूर हो जाती है। जो व्यक्ति आधी अधूरी नींद लेता है उसे कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जैसे कि आलस पन, कम नींद लेने से दुर्बलता आती है। इसलिए यदि आप अपने आप को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो दिन में 8 घंटे कि नींद अवश्य ले। जो व्यक्ति पूरी तरह से नींद नहीं लेता है उसे दिन में बेचैनी, तनाव, याददाश्त कमजोर हो ना, दिन में नींद ना आना, आदि समस्याओं से जूझना पड़ता है।Letsdiskuss


0
0

');