क्या आपको लगता है कि रोबोट भविष्य में बे...

A

asif khan

| Updated on June 25, 2021 | Education

क्या आपको लगता है कि रोबोट भविष्य में बेरोजगारी (नौकरियों की हानि) का कारण बनेंगे या अधिक काम करेंगे? क्यों?

1 Answers
1,892 views
V

@viratkumar3750 | Posted on June 26, 2021

  1. आज तकनीक के मामले में मानव सबसे आगे हैं। मानव ने ऐसे ऐसे आविष्कार कर दिए हैं जिनकी मदद से वह पल भर में ही किसी भी देश को तबाह करने का माद्दा रखता है। जैसे परमाणु बम जिसका प्रहार अगर किसी देश में किया जाए तो वह पल भर में ही नष्ट हो जाएगा। और इन्ही खास अविष्कारों में से एक अविष्कार है रोबोट। जिसे मशीनी मानव कहे तो गलत नहीं होगा। रोबोट एक ऐसा मशीनी मानव है जिसका कंट्रोल उसको बनाने वाले के हाथ में रहता है। इस मशीनी मानव की एक खासियत होती है इसमें जज़्बात नहीं होते। इसीलिए ये अच्छे और बुरे काम मे फर्क नहीं पहचानता। जब तक इसके अंदर का सिस्टम सही से चल रहा है तब तक ये आराम से काम करता है। एक ओर मानव जो की काम करके अपना जीवन यापन करता है। और काम के बदले पैसे मांगता है। वहीं ये रोबोट काम करने के बदले कुछ नहीं मागता। क्योंकि इसके अंदर के सिस्टम का कंट्रोल मानव के हाथ में है। और ना ही इसका कोई परिवार है। अक्सर बड़ी बड़ी कंपनी मे यह देखने को मिलता है कि वहां काम करने के लिए हजारों मजदूरो की जरूरत होती है। वे मजदूर सीमित समय अनुसार कार्य करके अपना वेतन लेते हैं। अगर उन मजदूरों की जगह रोबोट को काम में लगाया जाए तो यह कंपनी के मालिक के लिए बहुत ही फायदेमंद होगा। क्योंकि उसे रोबोट को इस काम के बदले पैसे नहीं देने पड़ेंगे। परंतु ऐसा करने से बेरोजगार युवाओं व मजदूरों का जीवन जीते जी नर्क हो जाएगा। क्योंकि अगर उनके पास काम नहीं होगा तो वह भूखे पेट मर जाएंगे। दुनिया के कई देशों में जनसंख्या का एक बड़ा भाग मजदूर वर्ग होता है। अगर भविष्य में रोबोट मिलो कारखानों आदि में काम करेंगे तो इससे समाज के एक बड़े वर्ग अर्थात मजदूर वर्ग को बहुत हानि होगी। उनके पास करने के लिए कोई काम नहीं होगा तो उनकी आमदनी का स्रोत भी बंद हो जाएगा। और वह अपना जीवन यापन नहीं कर पाएंगे। और रोबोट के आने से समाज मे मजदूर वर्ग बेरोजगार हो जायगा।
    1. वैसे तो रोबोट के आने से मजदूर वर्ग बेरोजगार हो जाएगा परंतु हमारे समाज में कुछ काम ऐसे भी होते हैं जिन्हें करने में मजदूरो को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जैसे खदान खोदना सीवर लाइन साफ करना तथा नाली आदि की सफाई करना। क्योंकि ऐसे कार्य मानव स्वास्थ्य को हानि पहुंचाते हैं। और सीवर लाइन साफ करने से अक्सर मजदूरों की मौत की खबरें आती रहती हैं। ऐसे ही खबर आई ग्रेटर नोएडा से जहां सीवर लाइन जाम होने पर जब मजदूरों द्वारा सफाई की गई तो जहरीली गैस से मजदूरों की मौत हो गई। अगर सीवर लाइन मानव नहीं अपितु रोबोट साफ करें तो इससे मानव सुरक्षित भी रहेगा और सीवर लाइन की सफाई भी हो जाएगी।
    2. Loading image...


0 Comments
क्या आपको लगता है कि रोबोट भविष्य में बेरोजगारी (नौकरियों की हानि) का कारण बनेंगे या अधिक काम करेंगे? क्यों? - letsdiskuss