| पोस्ट किया
भारत के मशहूर डॉक्टर केके अग्रवाल का निधन हो जाने का कारण कोविड-19 बताया जा रहा है क्योंकि उन्होंने कोरोना के दोनों डोज लगवाने के बाद भी कोरोना की वजह से उनकी मौत हो गई है सच बात तो यह है कि टीका लगवाने से हम अपने शरीर की और बीमारियों को ठीक नहीं कर सकते हैं क्योंकि इस टीका से केवल कोरोना को ही ठीक किया जाता है वैक्सीन लगाने के बाद भी हमें करोना हो सकता है क्योंकि अगर हम भीड़ वाली जगह पर जाते हैं तो संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फिर से कोरोना हो सकता है इसलिए हमें 2 गज की दूरी बनाए रखना जरूरी होता है। इसी वजह से डॉक्टर केके अग्रवाल की मौत हो गई।
0 टिप्पणी
Blogger | पोस्ट किया
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्य्क्ष और देश मे चिकित्सा जगत के प्रमुख चेहरो मे से एक थे डॉ. के. के. अग्रवाल। उनकी मौत की वजह कोविड -19 बताया गया था। उन्होंने कोविड -19 के दोनों डोज ले चुके थे। फिर भी वह कोरोना से हार गए। उनकी मौत की वजह कोरोना थी। सच तो यह है की कोई भी टिका आपको उन बीमारी से लड़ने से बचाता है न की मौत से। कोविड के दोनों डोज लेने के बाद भी सावधानिया रखनी बहोत जरूरी है। जेसे उचित दूरी बनाए रखाना। हाथ सेनेटाईज , मास्क पहनना, भिड वाली जगहो से दूरी बनाए रखना । कई लोगो मे दोनों डोज लगने के बाद भी एंटीबॉडी बनने मे समय लगता हैं तब तक सावधानी रखाना बहोत जरूरी है।
0 टिप्पणी