कम से कम देखभाल में बालों के झड़ने को कै...

A

asif khan

| Updated on November 4, 2023 | Health-beauty

कम से कम देखभाल में बालों के झड़ने को कैसे नियंत्रित किया जा सकता है?

2 Answers
478 views
logo

@krishnapatel8792 | Posted on January 12, 2022

आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताते हैं जिनको अपनाकर आप कम से कम देखभाल करके भी अपने बालों को सुरक्षित रख सकते हैं तो इसके लिए आपको अपने बालों पर मालिश करना होगा। क्योंकि मालिश करने से बालों की जड़ें मजबूत होती है। डैंड्रफ की समस्या से भी छुटकारा मिलता है कम से कम केमिकल वाले चीजों का इस्तेमाल करना इससे भी बाल सुरक्षित रहते हैं और बालों के सिर की मालिश करने के लिए सरसों का तेल आंवले का तेल या फिर जैतून के तेल का ही प्रयोग करना चाहिए और बालों को हफ्ते में दो से तीन बार बस से धोना चाहिए बालों को धोने के लिए हमें काली मिट्टी का उपयोग करना चाहिए।Loading image...

1 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on November 4, 2023

आज कल बालों का झड़ना काफी आम समस्या बन गयी है,कई पोषक तत्वों की कमी होने से या लंबे समय से चली आ रही स्वास्थ्य समस्या के कारण बाल झड़ने लगते है।इसलिए सबसे पहले आपको बाल के झड़ने के कारणों का पता लगाना चाहिए कि महिला किस बीमारी या खानपान के कारण बाल झड़ने लगे है। चलिए हम आपको यहां पर बालों के झड़ने और बालो को मजबूत करने और बालो को स्वस्थ रखने के लिए कुछ सुझाव देंगे -

आज कल की लड़कियां बालो मे तेल नहीं लगाती है, जिसके कारण बाल झड़ने शुरू हो जाते है। वही कुछ महिलाएं या लड़कियों किसी गंभीर बीमारी की समस्या से जूझ रहे होते है, जिसके कारण बाल झड़ने लगते है इन सभी समस्याओ का एक ही उपाय है कि आप आपने बालो मे अंडे को फोड़कर घोलकर आपने बालो मे हर हप्ते 2-3दिन जरूर लगाए, जिससे आपके बाल काफ़ी हद तक झड़ना कम हो जाएंगे।

Loading image...

1 Comments