Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


shweta rajput

blogger | पोस्ट किया |


मैं स्वाभाविक रूप से घर पर स्पष्ट और चमकती त्वचा कैसे प्राप्त करूं?


0
0




Occupation | पोस्ट किया


स्वाभाविक रूप से हर कोई घर पर ही कुछ घरेलू नुस्खे का उपयोग करके अपनी त्वचा को अच्छी और चमकीली बना सकते है। लेकिन चमकती हुई त्वचा को प्राप्त करने के कुछ टिप्स हैं -
ज्यादातर महिलाओ को ही त्वचा की समस्या होती हैं,वह अपनी त्वचा को लेकर टेंशन मे आ जाती है।
और वह डॉक्टर की सलाह के अनुसार अंग्रेजी दवाइयों का यूज़ त्वचा मे करते हैं तो त्वचा चमकने के बजाय और चेहरे मे साइड इफ़ेक्ट होने लगते है। ऐसे मे हमें कुछ घरेलू नुस्खे का उपयोग त्वचा मे करना चाहिए जिससे त्वचा निखरती है। ऐसे मे आप रोजाना सोते समय चेहरे मे एलोवेरा और नीबू का पेस्ट बना ले और चेहरे मे लगाने से जो भी काले दाग धब्बे होते है वह ठीक हो जाते है और चहेरा चमकने लगता है। इसके अलावा आप चेहरे मे बेसन, हल्दी का पेस्ट बनाये तथा उसमे नीबू निचोड़ कर रोज रात मे लगा ले और कुछ घंटे बाद साफ पानी मुँह धोये और देखे चहेरा कितना स्पष्ट और चमकता हुआ दिखायी देगा।

Letsdiskuss


0
0

');