एथलेटिक प्रतियोगिताओं में पहले एशियाई खे...

R

| Updated on April 6, 2021 | Sports

एथलेटिक प्रतियोगिताओं में पहले एशियाई खेलों में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते?

1 Answers
2,819 views
S

@shwetarajput8324 | Posted on October 23, 2025

भारत, ओलंपिक की एशिया काउंसिल (OCA) के दक्षिण एशियाई क्षेत्र का एक सदस्य है, और 1951 में अपनी स्थापना के बाद से एशियाई खेलों में भाग लिया है। भारतीय ओलंपिक संघ, 1927 में स्थापित हुआ और उसी वर्ष में अंतर्राष्ट्रीय संघ द्वारा मान्यता प्राप्त ओलंपिक समिति में शामिल हुआ।

भारत 13 फरवरी 1949 को नई दिल्ली में एशियाई खेल महासंघ के पहले पांच संस्थापक सदस्यों में से एक था; 26 नवंबर 1981 को संगठन को भंग कर दिया गया था और इसकी जगह ओलंपिक काउंसिल ऑफ एएसआई ने ले ली थी

1951 में भारत ने कुल 51 मैडल जीते थे जिसमे से 15 गोल्ड , 20 सिल्वर ,और 16 ब्रॉन्ज़ था

0 Comments
एथलेटिक प्रतियोगिताओं में पहले एशियाई खेलों में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते? - letsdiskuss