मैं पिछले 20 दिनों से गैस समस्या का साम...

image

| Updated on July 10, 2023 | Health-beauty

मैं पिछले 20 दिनों से गैस समस्या का सामना कर रहा हूं, मैं किसी भी फास्ट फूड को नहीं ले रहा हूं, लाइट भोजन ले रहा हूं, कुछ समय तक मुझे सुबह के समय में जी मिचलाना है, कुछ समय बाद पीठ दर्द होता है और भी सिरदर्द होता हैं?

3 Answers
501 views

@hinakhana2310 | Posted on January 12, 2018

किसी भी स्वास्थ्य समस्या से छुटकारा पाने के लिए एक चिकित्सा जांच करवाए। अपने आप की अच्छी तरह से देखभाल के एक्साइज और योगा करे और ज़िन्दगी का आनंद लेने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना जरूरी है एक दैनिक दिनचर्या के रूप में भविष्य में एक स्वस्थ जीवन शैली को अनुकूलित करें स्वस्थ आहार, दैनिक व्यायाम, उचित आराम और मन की छूट एक स्वस्थ और पूर्ति जीवन की नींव होती है। और आप 7 दिनों के लिए होम्योपैथिक दवा और वोमिका 30/4 बूंदों लेने की सलाह दूंगा। आपको अच्छा परिणाम मिलेगा।
0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on April 28, 2023

वर्तमान समय में पेट में गैस बनने की समस्या एक आम समस्या हो गई है जिस वजह से और कई सारी परेशानियां झेलनी पड़ती है जैसे कि सर में दर्द होना, जी मिचलाना, पीठ में दर्द होना तो मैं आपको सलाह देना चाहती हूं कि ऐसे में आप रोजाना कम से कम एक घंटा व्यायाम करें, इससे आपको किसी भी प्रकार की कोई बीमारी नहीं होगी क्योंकि व्यायाम करने से व्यक्ति हमेशा स्वस्थ रहता है और यदि परेशानी और अधिक बढ़ जाए तो आपको अपने चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए ताकि वह आपको दवाइयां देकर इस समस्या को ठीक कर सके।

Loading image...

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on July 8, 2023

यदि आपको पिछले 20 दिनों से गैस की समस्या का सामना करना पड़ रहा है और आप ऐसे मे फ़ास्ट फ़ूड नही खा रहे है फिर भी आपको गैस, पीठ दर्द, जी मिचलाना,सिरदर्द जैसी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे मे आप रोजाना सुबह उठकर खाली पेट गुनगुना पानी मे नीबू का रस मिलाकर पीने से गैस की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा और आपक़ो सिरदर्द, जी मचलना, पीठ दर्द आदि समस्याओ से भी छुटकारा मिल जाएगा।

Loading image...

0 Comments