Science & Technology

क्या एक ड्रोन को एक खतरनाक खिलौना माना ज...

P

| Updated on October 30, 2021 | science-and-technology

क्या एक ड्रोन को एक खतरनाक खिलौना माना जाता है?

1 Answers
611 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on October 30, 2021


ड्रोन नाम का एक खिलौना है वह बच्चो के लिए बहुत ही खतरनाक साबित हुआ है। ड्रोन रोबोट के जैसे काम करता है यह रिमोड कण्ट्रोल से चलता है यदि आप दो ड्रोन एक साथ उड़ाते है तो सिर्फ एक ही ड्रोन उड़ सकता है ड्रोन मे बैटरी लगी होती है जिसके कारण यह दूर -दूर तक उड़ान भर सकता है। लेकिन ड्रोन का उपयोग लोग बहुत सी गन्दी चीजों मे करने लगे है।
जैसे - कुछ व्यक्ति किसी पर नजर रखने के लिए ड्रोन पर कैमरा लगा कर उड़ाते है और जिस व्यक्ति के बारे जानकारी जनना उसके पीछे -पीछे ड्रोन को रोबोट की तरह भेज देते है जिससे उसकी सारी जनकारी उस कैमरे कैद हो जाती है उनको उसकी सारी जानकारी प्राप्त हो जाती है। इसके अलावा ड्रोन का इस्तमाल कई देशों मे बम रखने काम करता है कुछ लोग दूसरे देशों से बदलना लेने के लिए ड्रोन की मदद से ड्रोन के किसी भी हिस्से मे बम लगा कर उस देश मे ड्रोन को रिमोड की हेल्प से पंहुचा कर उस जगह बम फोड़ देते है। वास्तव मे ड्रोन नाम का खिलौना सभी के लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो गया है।

Loading image...

0 Comments