Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
साइंस के हिसाब से यह मना जाता है की ज़ब पीरियड वाले ब्लड के कारण महिलाओं के अंदर होने वाली समस्याओं का पता चलता है तो ये ऐसी होती है . अगर किसी के पीरियड ब्लड का कलर डार्क भूरा है तो इसका मतलब है कि बह रहा खून पुराना है. ये खून लंबे टाइम तक गर्भाशय में स्टोर रहा होगा और फिर बहने वाला पीरियड्स महिलाओं के लाइफ का एक अभिन्न पार्ट बन चूका है. कुछ महिलाओं में पीरियड पांच से सात दिन की होती है तो कुछ में तीन से चार दिन की. इस टाइम थकान कमजोरी कमर दर्द भूख ना लगना आदि समस्याओं से जूझना पड़ता है. कई बार कुछ महिलाओ को कब्ज की प्रॉब्लम भी हो जाती है पर ये सभी परेशानियां पीरियड्स के खत्म होते ही ठीक हो जाती हैं .
0 टिप्पणी