Others

आपने आज इंटरनेट से क्या सीखा?

A

asif khan

| Updated on January 17, 2022 | others

आपने आज इंटरनेट से क्या सीखा?

5 Answers
1,060 views
S

Sks Jain

@sksjain4438 | Posted on May 7, 2021

इंटरनेट की सहायता से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं। मुझे खाना बनाने का शौक है। मैं नई नई डिश की वीडियो देखता रहता हूं। आज मैंने कई प्रकार के केक बनाने की वीडियो देखी । मैंने आज चॉकलेट केक कैसे बनाया जाता है यह देखा और मैंने खुद घर पर बना कर भी देखा। यह बहुत ही टेस्टी बना।
1 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on January 13, 2022

हमें इंटरनेट से रोज कुछ ना कुछ नया सिखने का मौका अवश्य मिलता है। इंटरनेट की हेल्प से हम पढ़ाई से रिलेटेड नए -नए वीडियो देख कर अपनी प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते है। इसके अलावा जिन गर्ल्स को कुकिंग नहीं आती है, वह इंटरनेट की हेल्प से कुकिंग सिख सकती है।
आज कल इंटरनेट की हेल्प से लोग पैसे कमाना सीख रहे है, इंटरनेट मे एक से एक वीडियो मौजूद होती है जिसमे पैसे कमाने की टिप्स दी रही है, उस टिप्स को फॉलो करके आप पैसे कमा सकते है।

Loading image...

1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on January 13, 2022

इंटरनेट की दुनिया एक ऐसी दुनिया होती है जिसका प्रयोग करके हम किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल कर सकते हैं आज मैं आपको बताती हूं कि मैंने इंटरनेट पर आज क्या सिखा है। मैंने आज इंटरनेट की सहायता से अपने मैथ के सवालों को खोजा है जिसकी सहायता से आज मेरे से सभी सवाल आने लगे हैं। और मैंने इंटरनेट की सहायता से खाना बनाना भी सीखा है क्योंकि मुझे डोसा बनाना नहीं आता था तब मैंने इंटरनेट पर सर्च किया कि डोसा कैसे बनाते हैं और उसकी सहायता से मैं डोसा बनाना भी सीख गई। और मैंने इडली बनाना भी सीखा है और फिर मैंने घर पर बनाया जो खाने में बहुत ही टेस्टी थी।Loading image...

और पढ़े- इंटरनेट को हिंदी में क्या कहते हैं?

1 Comments
logo

@aanchalsingh1985 | Posted on January 13, 2022

इंटरनेट के माध्यम से हमें कई सीख मिलती है। अगर किसी व्यक्ति से खाना बनाना बिल्कुल नहीं आता है या कोई भी डिश बनाना नहीं आता है तो वह इंटरनेट के माध्यम से अपने मोबाइल पर गूगल सर्च करके वे आसानी से उन वीडियो को देखकर कोई भी डिश बनाई जा सकती हैं और हमें इंटरनेट के माध्यम से पढ़ाई से रिलेटेड कुछ भी जानकारी प्राप्त करना है तो हम आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.।Loading image...

1 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on January 16, 2022

* इंटरनेट एक ऐसा नेटवर्क है जिसके द्वारा हम कई सारी चीजें सीख सकते हैं ! जैसे - पढ़ाई करना, खाना बनाना, डांस सीखना आदि ! मैंने इंटरनेट के द्वारा आज अपने सेहत को स्वास्थ्य रखने का तरीका सीखी हूं कि हमें क्या खाना चाहिए जिससे हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहे ! इतना ही नहीं मैने इंटरनेट के द्वारा अपने पढ़ाई से रिलेटेड कई सारे क्वेश्चन को भी सॉल्व की हूं ! Loading image...

1 Comments