Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


asif khan

student | पोस्ट किया | शिक्षा


आपको क्या लगता है कि रोबोट का उपयोग किस लिए किया जाना चाहिए?


6
0




Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


रोबोट एक (वर्चुअल ) मशीन होता है जो एक इंसान के द्वारा बनाया जाता है | वह हमारे घंटो का काम कुछ मिनटों में कर देता है और जिसके कारण मनुष्य का काम बहुत आसान और इजी हो जाता है|यह बिल्कुन एक मनुष्य की तरह दिखाई देता है | इसीलिए रोबोट आज के आधुनिक काल में मनुष्य के काम को करने के साथ ही वह एक सैनिक की तरह ही अपने देश के लिए युद्ध भी कर सकता है | एक रोबोट कई क्षेत्रों में काम कर सकता है जैसे हॉस्पिटल स्कूल कार्यालय इत्यादि यह मनुष्य की अपेक्षा सारे काम को बहुत ही आसानी और कम टाइम में कर सकता है!रोबोट एक मानव द्वारा बनाई गई मशीन होती है जिसे कोई मानव ही कंट्रोल कर सकता है मानव सभी प्रकार के इंफेक्शन को एक मेमोरी चिप डाल कर उस सिस्टम मे स्टोर कर देता है जिसके कारण वह जो भी काम करने के लिए बोलेगा वह काम वह कर देता है!इसीलिए आज के युग में रोबोट का होना अति आवश्यक माना जाता है हमारे देश में बड़े-बड़े जटिल कामों को रोबोट के द्वारा ही कराया जा रहा है! इसीलिए सीमा क्षेत्र से लेकर सभी कामों के लिए उसका यूज़ किया जाता है!Letsdiskuss


4
0

| पोस्ट किया


मेरे हिसाब से रोबोट का उपयोग हॉस्पिटल मे लोगो की मदद के लिए करना चाहिए क्योकि कभी -कभी हॉस्पिटल मे मरीजों की भीड़ इतनी ज्यादा हो जाती है कि डॉक्टर भी मरीजों का इलाज करने के लिए कम पड़ जाते है। ऐसे मे हॉस्पिटल मे डॉक्टरो की मदद के लिए रोबोट क़ो रखना चाहिए, रोबोट क़ो सबसे पहले मेडिकल के जुडी चीजों के बारे मे ट्रेनिंग दे ताकि उन्हें सही मेडिसन की जानकारी हो जाये उसके बाद डॉक्टर दूसरे मरीजों क़ो नहीं देख पा रहे है तो ऐसे मे उन मरीजों का इलाज के लिए रोबोट उन्हें सही दवाई दे कर मरीजों की जान बचा सकते है।

Letsdiskuss


3
0

| पोस्ट किया


रोबोट एक ऐसी मशीन है जिसे मनुष्य के द्वारा बनाया गया है यह मनुष्य की तरह दिखाई देता है तथा जिस काम को करने के लिए मनुष्य को घंटों का समय लग जाता है उसी काम को रोबोटों कुछ ही मिनटों में कर देता है मेरे हिसाब से रोबोट का इस्तेमाल देश की रक्षा करने के लिए अधिक करना चाहिए, इसके अलावा रोबोट का प्रयोग हॉस्पिटल में मरीजों की मदद करने के लिए करना चाहिए, इसके अलावा ऐसे बहुत से प्रयोग हैं जिसके द्वारा हम रोबोट का प्रयोग कर सकते हैं, रोबोट मनुष्य के जीवन को बहुत ही आसान बना देते हैं।

Letsdiskuss


2
0

');