आपको क्या लगता है कि रोबोट का उपयोग किस ...

A

asif khan

| Updated on July 26, 2023 | Education

आपको क्या लगता है कि रोबोट का उपयोग किस लिए किया जाना चाहिए?

3 Answers
336 views
logo

@preetipatel2612 | Posted on October 24, 2021

रोबोट एक (वर्चुअल ) मशीन होता है जो एक इंसान के द्वारा बनाया जाता है | वह हमारे घंटो का काम कुछ मिनटों में कर देता है और जिसके कारण मनुष्य का काम बहुत आसान और इजी हो जाता है|यह बिल्कुन एक मनुष्य की तरह दिखाई देता है | इसीलिए रोबोट आज के आधुनिक काल में मनुष्य के काम को करने के साथ ही वह एक सैनिक की तरह ही अपने देश के लिए युद्ध भी कर सकता है | एक रोबोट कई क्षेत्रों में काम कर सकता है जैसे हॉस्पिटल स्कूल कार्यालय इत्यादि यह मनुष्य की अपेक्षा सारे काम को बहुत ही आसानी और कम टाइम में कर सकता है!रोबोट एक मानव द्वारा बनाई गई मशीन होती है जिसे कोई मानव ही कंट्रोल कर सकता है मानव सभी प्रकार के इंफेक्शन को एक मेमोरी चिप डाल कर उस सिस्टम मे स्टोर कर देता है जिसके कारण वह जो भी काम करने के लिए बोलेगा वह काम वह कर देता है!इसीलिए आज के युग में रोबोट का होना अति आवश्यक माना जाता है हमारे देश में बड़े-बड़े जटिल कामों को रोबोट के द्वारा ही कराया जा रहा है! इसीलिए सीमा क्षेत्र से लेकर सभी कामों के लिए उसका यूज़ किया जाता है!Loading image...

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on July 24, 2023

मेरे हिसाब से रोबोट का उपयोग हॉस्पिटल मे लोगो की मदद के लिए करना चाहिए क्योकि कभी -कभी हॉस्पिटल मे मरीजों की भीड़ इतनी ज्यादा हो जाती है कि डॉक्टर भी मरीजों का इलाज करने के लिए कम पड़ जाते है। ऐसे मे हॉस्पिटल मे डॉक्टरो की मदद के लिए रोबोट क़ो रखना चाहिए, रोबोट क़ो सबसे पहले मेडिकल के जुडी चीजों के बारे मे ट्रेनिंग दे ताकि उन्हें सही मेडिसन की जानकारी हो जाये उसके बाद डॉक्टर दूसरे मरीजों क़ो नहीं देख पा रहे है तो ऐसे मे उन मरीजों का इलाज के लिए रोबोट उन्हें सही दवाई दे कर मरीजों की जान बचा सकते है।

Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on July 26, 2023

रोबोट एक ऐसी मशीन है जिसे मनुष्य के द्वारा बनाया गया है यह मनुष्य की तरह दिखाई देता है तथा जिस काम को करने के लिए मनुष्य को घंटों का समय लग जाता है उसी काम को रोबोटों कुछ ही मिनटों में कर देता है मेरे हिसाब से रोबोट का इस्तेमाल देश की रक्षा करने के लिए अधिक करना चाहिए, इसके अलावा रोबोट का प्रयोग हॉस्पिटल में मरीजों की मदद करने के लिए करना चाहिए, इसके अलावा ऐसे बहुत से प्रयोग हैं जिसके द्वारा हम रोबोट का प्रयोग कर सकते हैं, रोबोट मनुष्य के जीवन को बहुत ही आसान बना देते हैं।

Loading image...

0 Comments