Blogger | पोस्ट किया
आज कल पेट दर्द होना आम बात हो गई है क्योकि लोगो की जीवन शैली इतनी व्यस्त हो गई है कि जिसका सीधा प्रभाव पाचन तंत्र पर पडते है। देर तक बैठ के काम करना, खाना समय पर ना खाते हुए जंक फूड खान, पर्याप्त मात्रा में निंद ना होना जैसी संसस्याओ के कारण बदहजमी या पेट दर्द होता है। पेट के अंदनरूनी और बहरी मासपेशियो की दीवार पर दर्द का अनुभव पेट दर्द कहलाता है।
0 टिप्पणी