| पोस्ट किया
पेट दर्द की बीमारी बहुत ही भयानक होती है, कुछ व्यक्तियों पेट से जुडी समस्याए इसलिए हो जाती है क्योंकि वह अपनी भगादौडी ज़िन्दगी मे अपनी सेहत पर ध्यान नही दे पाते है, जिसके कारण उन्हें पेट से जुडी कई समस्याओ जैसे -पेट फूलना, पेट मे एठेन होना, पेट दर्द होना, गैस बनना, कब्ज की समस्या, पाचन तंत्र का कमज़ोर होना आदि समस्याये पेट दर्द के कारण ही होते है, ऐसे मे समय रहते डॉक्टर से पेट से संबंधित समस्याओ के लिए इलाज जरूर करवाए।
0 टिप्पणी
Blogger | पोस्ट किया
आज कल पेट दर्द होना आम बात हो गई है क्योकि लोगो की जीवन शैली इतनी व्यस्त हो गई है कि जिसका सीधा प्रभाव पाचन तंत्र पर पडते है। देर तक बैठ के काम करना, खाना समय पर ना खाते हुए जंक फूड खान, पर्याप्त मात्रा में निंद ना होना जैसी संसस्याओ के कारण बदहजमी या पेट दर्द होता है। पेट के अंदनरूनी और बहरी मासपेशियो की दीवार पर दर्द का अनुभव पेट दर्द कहलाता है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
पेट दर्द की समस्या आज के समय में लोगों के लिए एक आम समस्या हो गई है क्योंकि आजकल की भागदौड़ की वजह से लोग अपनी सेहत का ख्याल नहीं रख पाते हैं और उसका असर सीधे हमारे पाचन तंत्र पर पड़ता है यदि हम सही ढंग से खानपान नहीं करते हैं तो हमारा पाचन तंत्र कमजोर हो जाता है और पेट दर्द की समस्या उत्पन्न हो जाती है अक्सर जब हम पर्याप्त मात्रा में नींद नहीं लेते हैं, सही ढंग का खाना नहीं खाते हैं तो हमारे पेट के अंदर समस्याएं उत्पन्न हो जाती है और पेट दर्द होने लगता है।
0 टिप्पणी