मैगी पकाते समय लोग क्या गलतियाँ करते हैं...

R

| Updated on November 29, 2021 | Food-Cooking

मैगी पकाते समय लोग क्या गलतियाँ करते हैं?

2 Answers
616 views
logo

@komalsolanki9433 | Posted on October 27, 2021

मैगी एक ऐसा नाम है जिसे सुनते ही सबके मुह मे पानी आ जाता है भूख लगी ह और कम समय मे कुछ बन सकता हैं तो वह है मैगी। लोग अक्सर मैगी बनाते समय सामान्य गलतिया कर देते है वह पानी लेते है उसमे मैगी और मैगी मसाला डाल कर उबल देते है पर यह गलत तरीका है मैगी को सही तरीके से बनाने के लिए पहले एक पेन मे पानी गर्म करे फिर उसमे मैगी मसाला डाल कर उबाले फिर चाहे तो इसमे आप जो चाहे सब्जिया भी डाल सकती है फिर उसमे मैगी डाल दे फिर उसमे एक चम्मच तेल डाल दे इससे मैगी बर्तन मे चिपकेगी नही। तैयार है आपकी मैगी।

Loading image...

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on November 28, 2021

ज़ब भी हम मैगी बनाते है तो अक्सर बहुत सी गलतियां कर बैठते है। क्योंकि कुछ लोग सीधे पानी डाल के मैगी डाल देते है लेकिन यह मैगी बनाने का गलत तरीका है यदि आप अच्छे से मैगी बनाना चाहते है तो सबसे पहले एक बर्तन लीजिये उसमे थोड़ा तेल डाले और जीरा फिर उसमे काटे प्याज़ डालकर तले फिर काटे टमाटर डाले और उसको फ्राई करे तथा उसके बाद कटी हुयी शिमला मिर्च, पत्ता गोभी डालकर अच्छे तल ले उसके बाद 1-2गिलास पानी डालकर पानी उबाल जाये तो मैगी डाले मैगी पक जाये तो थोड़ा नमक डाले और मैगी मसाला डाले तथा आपकी मैगी बन जाती है गरमा गर्म मैगी सोर्स के साथ सर्व करे।

Loading image...

0 Comments