भारत की राजधानी नई दिल्ली है। प्राचीन काल से ही भारत की राजधानी को लेकर फेर-बदल देखने को मिलते हैं। सल्तनत काल में कुतुबुद्दीन ऐबक ने राजधानी लाहौर बनाकर शासन किया परंतु उसके बाद उसके गुलाम शमसुद्दीन इल्तुतमिश ने राजधानी लाहौर से दिल्ली स्थानांतरित कर दी। और दिल्ली राजधानी मुगल काल तक भी थी। परंतु जब अंग्रेज सत्ता में आए तो उन्होंने राजधानी 1911 मे दिल्ली से कोलकाता स्थानांतरित कर दी। बाद में उन्हें एहसास हुआ कि शासन बेहतर तरीके से दिल्ली से चला जा सकते हैं।
और जॉर्ज पंचम के आदेश पर राजधानी दोबारा दिल्ली स्थानांतरित कर दी गई।