teacher | पोस्ट किया |
| पोस्ट किया
मैं आपको आज यहां पर बताऊंगी की मैं 1 महीने के अंदर कौन सी डिश सबसे ज्यादा खाती हूं। वैसे तो मुझे रोटी सब्जी खाना बहुत पसंद है इसे मैं रोजाना सुबह और शाम खाती हूं मुझे चावल खाना बहुत ही कम पसंद है। इसके अलावा मैं महीने में कम से कम 6 से 7 बार मैगी खाती हूं वो भी में अपने हाथों की बनाई हुई क्योंकि मुझे अपने हाथों की बनाई हुई मैगी बहुत पसंद है। इसके अलावा मैं चावल की मीठी खीर खाना बहुत पसंद करती हो तो मैं महीने में चार से पांच बार चावल की खीर बना कर खा लेती हूं।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
मै एक महीने के अंदर सबसे ज्यादा 1-2 डिश मेरी फेवरेट है जिसको खाना बेहद पसंद करती हूँ महीने हर एक हपते रोजाना चावल के बिना मै बिल्कुल नहीं रह सकती हूँ मुझे हर रोज खाने चावल और एक डिश लौकी के कोफ्ते बहुत ही ज्यादा पसंद है। मेरी मम्मी मसालेदार लौकी के कोफ्ते बनती है की उनके हाथो के बनाये हुए लौकी कोफ्ते खाने बाद मेरा मन हर रोज खाने करता है तो एक महीने के अंदर सबसे ज्यादा लौके कोफ्ते हपते मे 2-4बार खा लेती हूँ।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
मै एक महीने मे सबसे ज्यादा पनीर की सब्जी खाना पसंद करती हूँ, एक महीने मे कम से कम 5-6बार पनीर की सब्जी खा लेती हूँ, लेकिन मै अपनी मम्मी के हाथो से बनी हुयी पनीर की सब्जी खाना ज्यादा पसंद करती हूँ। पनीर की सब्जी मै भी बना लेती हूँ लेकिन वो स्वाद मेरे हाथो मे नहीं है, जो स्वाद मम्मी के हाथो मे है, क्योंकि मम्मी पनीर की सब्जी बनाती है तो बहुत ही स्वादिष्ट तरीके से बनाती है, पता नहीं ऐसा क्या डालती है कि पनीर की सब्जी का स्वाद दोगुना अधिक बढ़ जाता है और मै 4की जगह 5रोटी खा जाती हूँ।
0 टिप्पणी