Others

अलीगढ़ आंदोलन का संस्थापक कौन है?

A

asif khan

| Updated on May 13, 2021 | others

अलीगढ़ आंदोलन का संस्थापक कौन है?

1 Answers
536 views
S

Sks Jain

@sksjain4438 | Posted on May 13, 2021

भारत में स्वतंत्रता से पूर्व कई प्रकार के आंदोलन होते रहे हैं। इन्हीं आंदोलनों में अलीगढ़ आंदोलन का अपना एक खास महत्व है। इस आंदोलन के संस्थापक सर सैयद अहमद खान थे। यह एक इस्लामी आंदोलन था। यह आंदोलन इस्लामी धर्म में आई हुई बुराइयों को दूर करने के लिए चलाया गया था। सर सैयद अहमद खान ने पश्चिमी ग्रंथों का उर्दू में अनुवाद कराया था कि इस्लामी धर्म को और मजबूत बनाया जा सके और उसमें आई हुई कुरीतियों को निकाला जा सके।Loading image...


0 Comments
अलीगढ़ आंदोलन का संस्थापक कौन है? - letsdiskuss