आपके अनुसार कौन से भारतीय खिलाड़ी विश्वकप...

S

| Updated on February 10, 2019 | Sports

आपके अनुसार कौन से भारतीय खिलाड़ी विश्वकप में शामिल होने लायक हैं और क्यों ?

1 Answers
646 views
A

@amankumar6752 | Posted on February 10, 2019

भारतीय क्रिकेट टीम में हर खिलाड़ी एक दूसरे से बढ़ कर एक है , और सभी अपने खेल में माहिर है | इसलिए यह कह पाना बहुत मुश्किल है कि इस बार कौन से भारतीय खिलाड़ी विश्वकप में शामिल होने लायक हैं और कौन से नहीं | हर खिलाड़ी अपनी तरफ से पूरी टीम के लिए एक मज़बूत अंग है, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि अगर कुछ ख़ास खिलाड़ियों का चयन करना हो तो मेरे अनुसार भारतीय टीम में यह खिलाड़ी होने चाहिए |

- एम एस धोनी -

एम एस धोनी भारतीय टीम का एक ऐसा अंग है, जिसने आज तक पूरी टीम को एक साथ बाँध रखा है | वो भले ही अब कप्तान नहीं है परन्तु भारतीय टीम को ऐसे खिलाड़ियों की जरुरत हमेशा है |

Loading image...

- विराट कोहली -

कोहली भी टीम का एक ऐसा हिस्सा है जिनके ना होने से भारतीय टीम अधूरी लगेगी इसलिए मेरी तरफ से एक नाम विराट कोहली भी है , क्योंकि मुझे लगता है कि धोनी के बाद अगर कोई है तो वह विराट कोहली है |

Loading image...

- शिखर धवन -

आपको बता दे की शिखर धवन भी टीम का वह हिस्सा है जिन्होंने क्रिकेट जगत में अपने दमदार परफॉरमेंस से तहलका मचा रखा है, इसलिए मुझे लगता है कि तीसरा नाम शिखर धवन का होना चाहिए |

Loading image...


0 Comments