| पोस्ट किया | खेल
- एम एस धोनी -
एम एस धोनी भारतीय टीम का एक ऐसा अंग है, जिसने आज तक पूरी टीम को एक साथ बाँध रखा है | वो भले ही अब कप्तान नहीं है परन्तु भारतीय टीम को ऐसे खिलाड़ियों की जरुरत हमेशा है |
- विराट कोहली -
कोहली भी टीम का एक ऐसा हिस्सा है जिनके ना होने से भारतीय टीम अधूरी लगेगी इसलिए मेरी तरफ से एक नाम विराट कोहली भी है , क्योंकि मुझे लगता है कि धोनी के बाद अगर कोई है तो वह विराट कोहली है |
- शिखर धवन -
आपको बता दे की शिखर धवन भी टीम का वह हिस्सा है जिन्होंने क्रिकेट जगत में अपने दमदार परफॉरमेंस से तहलका मचा रखा है, इसलिए मुझे लगता है कि तीसरा नाम शिखर धवन का होना चाहिए |
0 टिप्पणी