अजय देवगन को बॉलीवुड में शांत सभ्य और समझदार अभिनेताओं में से एक माना जाता है , उन्होनें बॉलीवुड में अपने जीवन के 28 साल व्यतीत किये है और एक से एक सुपरहिट फिल्में दी है | उन्होनें अपने फ़िल्मी सफर की शुरुआत साल 1991 में आयी फिल्म 'फूल और कांटे' से की थी और उनकी पहली फिल्म ही बड़े परदे से सीधा दर्शकों के दिल में उतर गयी थी और सुपरहिट हुई थी।
Loading image...
(courtesy-RVCJ Media)
अजय देवन पहले से ही फ़िल्मी दुनिया से तालुक्क रखते है क्योंकि उनके पिता वीरू देवगन बॉलीवुड के स्टंट कोरियोग्राफर रह चुके है और वहीं मां वीना फिल्म प्रोड्यूस ।
Loading image... (courtesy-dnaindia)
अपनी फिल्मों के अलावा अजय देवगन अपने अफेयर्स को भी ले कर चर्चा में बनें रहते थे, यही वजह थी की बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां उनके प्यार में पागल थी , और अजय देवन दिल तोड़ने में माहिर थे इस लिस्ट में कई ऐसे नाम है जिनके साथ हो कर भी अजय देवगन ने उन्हें अपनी ज़िंदगी का हिस्सा नहीं बनाया और साल 1999 में काजोल से शादी कर ली थी |
Loading image... (courtesy-Magzter)
इस लिस्ट में पहला नाम रवीना टंडन का है , एक वक़्त पर अजय देवगन और रवीना टंडन ने अपने अफेयर्स से बॉलीवुड में खूब सुर्खियां बटोरी थी , लेकिन वह दोनों एक साथ न हो पाए |
Loading image... (courtesy-Filmfare)
इस लिस्ट में दूसरा और सबसे जरुरी नाम करिश्मा कपूर भी है , एक वक़्त पर बॉलीवुड में हर किसी को यकीन हो चला था की था की यह जोड़ी अब कभी भी लग नहीं होगी और हमेशा साथ रहेगी लेकिन अजय देवगन इस मामले में बहुत आगे निकले उन्होनें करिश्मा कपूर को भी अपने जीवन में आने नहीं दिया और उनका नाम करिश्मा कपूर के साथ भी मात्र सुर्ख़ियों का हिस्सा बन कर रह गया |
Loading image... (courtesy-DNA India)
काजोल और अजय देवगन की शादी उस वक़्त हुई थी जब काजोल अपने फ़िल्मी करियर में एक नयी सोहरत पाने के लिए तैयार खड़ी थी और साल 1995 में आयी फिल्म हलचल में ये जोड़ी एक साथ नज़र आयी और दर्शकों द्वारा खूब सराही गयी |
Loading image... (courtesy-Hotstar)
फ़िल्मी दुनिया के लोग तो यहाँ तक कहते है कि काजोल और अजय देवगन का रिस्ता 1998 में आयी उनकी फिल्म 'प्यार तो होना ही था' के बाद लोगों को नज़र आया , इस फिल्म में यह जोड़ी एक दूसरे के साथ स्क्रीन पर नज़र आयी और उसके बाद दोनों ने एक दूसरे से अपने इश्क़ का इज़हार कर दिया | तब तक काजोल 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे फिल्म से एक बहुत बड़ी स्टार बन चुकी थी , उसके बाद बिना किसी देरी के बॉलीवुड के इस कपल ने महरस्ट्रियन रीति रिवाज़ों में बांध कर शादी कर ली और हमशा - हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए |
Loading image...(courtesy-YouTube)
शादी के बाद भी काजोल का और अजय देवगन का फ़िल्मी सफर चलता रहा और उसके बाद इस कपल ने बहुत साड़ी फिल्मों में एक साथ काम किया जैसे " राजू चाचा " और " दिल क्या करें " | और ऐसे अजय देवगन और काजोल बॉलीवुड में एक आइडियल कपल बन गया |