B.A. (Journalism & Mass Communication) | पोस्ट किया |
Blogger | पोस्ट किया
प्लास्टिक क्या है और कहाँ इस्तेमाल होता है यह आज के ज़माने में किसीको शायद ही बताने की जरुरत पड़े। प्लास्टिक बैग से लेकर कई सारी चीजे है जिसमे इसका इस्तेमाल होता है और वैज्ञानिकों के लिए भी प्लास्टिक का इस्तेमाल एक बहुत बड़ी चुनौती है क्यूंकि इस मटेरियल को नष्ट नहीं किया जा सकता।
सौजन्य:आई नेक्स्ट
काफी सारे रिसर्च और परीक्षणों के बाद भी वो कोई खास हल नहीं ढूंढ पाए। हाल ही में एक ऐसी खबर मिली है की जिससे हो सकता है की प्लास्टिक की समस्या से दुनिया को मुक्ति मिला जाए।
0 टिप्पणी