Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rahul Mehra

System Analyst (Wipro) | पोस्ट किया |


विवेक ओबेरॉय पर किस बात पर भड़के अमिताभ बच्चन?


0
0




Content writer | पोस्ट किया


बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय इस बार अपनी किसी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि अपने एक ट्वीट की वजह से आलोचना का सामना कर रहे हैं।


Letsdiskuss

(courtesy-Deccan Herald)


इसकी वजह यह है की हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर एग्जिट पोल से जुड़ा एक ऐसा मीम शेयर किया, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, सलमान खान, अभिषेक बच्चन और उनकी तस्वीर के जरिए एग्जिट पोल और नतीजों पर कटाक्ष किया गया है और इन सब के बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के एक ट्वीट को विवेक ओबेरॉय के खिलाफ विवादित ट्वीट के जवाब में देखा जा रहा है।

(courtesy-Latestly)


बिग बी ने ट्विटर पर लिखा है कि, 'मीडिया पर सोच समझ कर जिक्र करो , ए दोस्त कहीं सामाजिक ऐतबार से गैर मुनासिब ना हो। हालांकि अमिताभ बच्चन का ये ट्वीट विवेक ओबेरॉय कि विवादित ट्वीट से पहले का है। लेकिन अमिताभ बच्चन के फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस ट्वीट को विवेक ओबेरॉय से जोड़ रहे हैं। यही वजह है के अमिताभ बच्चन और विवेक ओबरॉय के ट्वीट को एक दुसरे की चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है |


(courtesy-rohanshrestha)

इतना ही नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर एक यूजर्स ने कमेंट में लिखा, 'इशारों इशारों में आपने बहुत कुछ कह दिया बच्चन साहब ! हम आपकी बात से सहमत है, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब किसी की निजी जिंदगी में दखल देना नहीं, "ना मैं गिरा न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे,लेकिन मुझे गिराने में कई लोग सौ बार गिरे" वहीं दूसरे ने लिखा, 'सर सोशल मीडिया पर इस बेवकूफ @vivekoberoi ने सोच-समझकर जिक्र नहीं किया। हो सके तो लीगल एक्शन लीजिए इस पर।




0
0

');